अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ को समीक्षकों और फैंस से काफी सराहना मिल रही है। करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड की कई अन्य हस्तियों के अलावा, वरुण धवन ने भी पीरियड-ड्रामा फिल्म की तारीफ करते हुए एक पोस्ट साझा की।

2 of 6
वरुण धवन
– फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
रविवार को अभिनेता वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें फिल्म से अनन्या पांडे और अक्षय कुमार की एक तस्वीर है। वरुण ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे एक दमदार फिल्म कहा और उनके अभिनय की भी खूब तारीफ की। उन्होंने लिखा, ‘बहुत दमदार फिल्म है। इसे सिनेमाघरों में देखना अच्छा लगा। फिल्म की टीम को बधाई हो। इसके बाद गले लगाने वाली इमोजी भी लगाई।
यह खबर भी पढ़ें: Ujjwal Nikam Biopic: आमिर खान नहीं, अब यह अभिनेता निभाएगा उज्ज्वल निकम की भूमिका, दिनेश लेकर आ रहे हैं बायोपिक

3 of 6
करण जौहर
– फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar
अभिनेता वरुण धवन की प्रशंसा से खुश होकर करण जौहर ने उनका धन्यवाद किया। जवाब देते हुए, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी को फिर से साझा किया और लिखा, ‘वीडी’ और उसके बाद कई लाल-दिल वाले इमोजी लगाएं।
यह खबर भी पढ़ें: Sunny Deol: ‘जाट’ की सफलता से खुश सनी देओल ने ‘जाट 2’ को लेकर किया बड़ा वादा, ‘बॉर्डर 2’ पर दी अहम जानकारी

4 of 6
केसरी 2
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
वरुण से पहले ये सितारे भी कर चुके हैं प्रशंसा
वरुण धवन से पहले, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, इब्राहिम अली खान, सुनील शेट्टी, रमेश तौरानी, सनी कौशल और अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने भी फिल्म की सराहना करते हुए दिल को छू लेने वाले संदेश साझा किए।

5 of 6
केसरी 2
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
‘केसरी 2’ के बारे में
‘केसरी चैप्टर 2’ करण सिंह त्यागी की निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। यह फिल्म जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी बयां करती है। इसमें अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो ब्रिटिश राज के खिलाफ थे। अनन्या पांडे और आर. माधवन ने फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।