Kesari 2: ‘हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता से कही गई कहानी’, विक्की कौशल ने की केसरी चैप्टर 2 की तारीफ

Kesari 2: ‘हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता से कही गई कहानी’, विक्की कौशल ने की केसरी चैप्टर 2 की तारीफ


अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की मच अवेटेड फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। रिलीज के बाद से ही फिल्म को लोगों की प्रशंसा मिल रही है। इंडस्ट्री में भी फिल्म को पसंद किया जा रहा है और स्टार्स भी अक्षय कुमार की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

Trending Videos

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी

रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। जहां सितारों की महफिल सजी। स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा की और इसकी खूब तारीफ की। विक्की कौशल ने फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में विक्की कौशल ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी।

यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई।” विक्की कौशल ने अपनी स्टोरी में फिल्म के निर्देशक करण त्यागी को भी बधाई दी। सितारों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, अक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे, अमित सियाल, बेहतरीन क्लास। बेहतरीन जादू। मिस न करें।

यह खबर भी पढ़ें: Prithviraj Sukumaran: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिया पृथ्वीराज को अवॉर्ड, ‘आडुजीवितम’ के लिए मिला पुरस्कार

करण सिंह त्यागी ने किया है फिल्म का निर्देशन

‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है, जो भारत के स्वतंत्रता संग्राम के कम चर्चित अध्याय को उजागर करता है। यह चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में है, जो एक बहादुर बैरिस्टर थे, जिन्होंने युद्ध के मैदान के बजाय अदालत में ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

यह खबर भी पढ़ें: Radhika Apte: हाथ में झाड़ू और कमर में बंधी साड़ी, राधिका आप्टे ने शेयर किया अपनी फिल्म का पोस्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *