Kesari Chapter 2: अजय देवगन को भा गया ‘केसरी 2’ का ट्रेलर, यूजर्स बोले, ‘अक्षय कुमार लेकर आए हैं मास्टरपीस’

Kesari Chapter 2: अजय देवगन को भा गया ‘केसरी 2’ का ट्रेलर, यूजर्स बोले, ‘अक्षय कुमार लेकर आए हैं मास्टरपीस’



अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार ने वकील शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर को कोर्ट में सजा दिलाने की नायर ठान लेते हैं। फिल्म ‘केसरी 2’ के ट्रेलर को देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्रेलर की खूब तारीफ की है। साथ ही अभिनेता अजय देवगन ने भी फिल्म को सराहा है। 




Trending Videos

Akshay Kumar R Madhavan Ananya Pandey Film Kesari 2 Trailer Fans Reaction On It

2 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : इंस्टाग्राम: @akshaykumar


अक्षय की तारीफाें के पुल बांध दिए 

फिल्म ‘केसरी 2’ का ट्रेलर देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स अक्षय कुमार की तारीफ करते नहीं थके। एक यूजर ने लिखा, ‘यह बिल्कुल भी बॉलीवुड फिल्म नहीं लगती है। फिल्म के किरदार बहुत ही कमाल के हैं। साथ ही शंकरन नायर की भूमिका में अक्षय से बेहतर कलाकार कोई हो नहीं सकता था। अच्छा लगा कि बॉलीवुड ने अपनी गलतियों से सीखा है और खुद को बेहतर बनाने पर काम किया है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘अक्षय कुमार एक मास्टरपीस फिल्म लेकर आए हैं।’ कई यूजर्स ने इस फिल्म को अक्षय कुमार का कमबैक तक कह दिया। 


Akshay Kumar R Madhavan Ananya Pandey Film Kesari 2 Trailer Fans Reaction On It

3 of 5

अजय देवगन
– फोटो : इंस्टाग्राम@ajaydevgn


अजय देवगन ने भी ट्रेलर साझा किया

अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर ‘केसरी 2’ का ट्रेलर साझा किया है। साथ ही एक खास मैसेज भी लिखा है। अजय देवगन लिखते हैं, ‘भगत सिंह की लड़ाई, संघर्ष सड़क पर था, ये लड़ाई कोर्ट रूम में है। इन दोनों ही चीजों ने इतिहास को बदल दिया। ‘केसरी 2’ के लिए मेरे दोस्त अक्षय कुमार और पूरी टीम को बधाई।’ इस तरह अजय देवगन ने भी फिल्म ‘केसरी 2’ को सराहा है।  

 

 


Akshay Kumar R Madhavan Ananya Pandey Film Kesari 2 Trailer Fans Reaction On It

4 of 5

केसरी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


अक्षय के डायलॉग ने जीता दिल 

फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार शंकरन नायर एक सीन में ब्रिटिश अधिकारी डायर को एक डायलॉग बोलते हैं, ‘द एंपायर की श्रिंकिंग’। यह डायलॉग फैंस को खूब भाया है। इस डायलॉग को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब पसंद किया है। 


Akshay Kumar R Madhavan Ananya Pandey Film Kesari 2 Trailer Fans Reaction On It

5 of 5

केसरी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


आर माधवन-अनन्या की भी तारीफ हुई  

अक्षय कुमार के अलावा फिल्म ‘केसरी 2’ में आर माधवन और अनन्या पांडे भी वकील की भूमिका निभा रहे हैं। अक्षय के सामने आर माधवन चुनौती बनकर खड़े हैं। दोनों की टक्कर ट्रेलर में देखने लायक है। कई यूजर्स ने आर माधवन को भी सराहा है। एक यूजर लिखता है, ‘आर माधवन का एंट्री सीन कमाल का है।’ वहीं एक दूसरा यूजर लिखता है, ‘ आर माधवन के अलावा अनन्या भी फिल्म में अच्छी लग रही हैं। इस टॉपिक पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी बात है।’ 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *