Kesari Chapter 2: ब्रिटिश एम्पायर के खिलाफ अक्षय-माधवन-अनन्या की लड़ाई, केसरी के किरदारों के नाम से उठा पर्दा

Kesari Chapter 2: ब्रिटिश एम्पायर के खिलाफ अक्षय-माधवन-अनन्या की लड़ाई, केसरी के किरदारों के नाम से उठा पर्दा



बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति और इतिहास से प्रेरित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे प्रशंसकों ने बेहद पसंद भी किया। वहीं आज (28 मार्च) को कुछ ही देर पहले इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है, जिसके साथ ही फिल्म में उनके किरदारों के नाम से भी पर्दा उठा दिया गया है।




Trending Videos

Kesari Chapter 2 Akshay kumar as C Sankaran Nair Ananya Panday Dilreet Gill R Madhavan as Neville Mckinley

2 of 5

अक्षय का लुक और किरदार
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


अक्षय का लुक और किरदार

‘कैसरी चैप्टर 2’ फिल्म 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनसुनी कहानी को पर्दे पर पेश करेगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक निडर वकील सर सी. शंकरन नायर के किरदार में नजर आएंगे, जो ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे।

 


Kesari Chapter 2 Akshay kumar as C Sankaran Nair Ananya Panday Dilreet Gill R Madhavan as Neville Mckinley

3 of 5

अनन्या का किरदार
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


अनन्या का किरदार

‘कैसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के अलावा अनन्या पांडे भी एक वकील के किरदार में नजर आएंगी, जो फिल्म में दिलरीत गील की भूमिका में नजर आएंगी। अनन्या के लुक से लग रहा है कि वह भी फिल्म में एक वकील की ही भूमिका में नजर आएंगी। धर्मा मूवीज ने इंस्टाग्रम पर अनन्या का पहला लुक जारी किया और कैप्शन में लिखा, ‘करुणा से भरी, न्याय से प्रेरित, केसरी चैप्टर 2 में दिलरीत गिल के रूप में अनन्या पांडे का परिचय।’


Kesari Chapter 2 Akshay kumar as C Sankaran Nair Ananya Panday Dilreet Gill R Madhavan as Neville Mckinley

4 of 5

आर माधवन का खास रोल
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


आर माधवन का खास रोल

केसरी चैप्टर 2 में नेविल मैककिनले के रूप में आर माधवन नजर आएंगे। धर्मा के इंस्टाग्राम पेज पर आर माधवन का वकील के रूप में एक पोस्टर शेयर किया जिसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘तेज, निडर, निर्विवाद… लेकिन दूसरे पक्ष के लिए खेलना।” 


Kesari Chapter 2 Akshay kumar as C Sankaran Nair Ananya Panday Dilreet Gill R Madhavan as Neville Mckinley

5 of 5

केसरी चैप्टर 2
– फोटो : इंस्टाग्राम@dharmamovies


फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म में अक्षय और अनन्या के अलावा आर. माधवन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘केसरी चैप्टर 2’ का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसका धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने तहत निर्माण किया गया है। यह फिल्म रघु पालत और पुष्पा पालत की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से इंस्पायर्ड है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की सच्चाई को उजागर करने वाली ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित है।

यह भी पढ़ें:

Horror Movie Sequels: इन हॉरर फिल्मों के आएंगे सीक्वल, छोरी 2 के अलावा लिस्ट में शामिल हैं कई शानदार फिल्में




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *