नीरज पांडे की आगामी सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली के कैमियो को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। अब निर्माताओं ने सीरीज से दादा के कनेक्शन को साफ कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर फिल्म में किस तरह का सहयोग कर रहे हैं यह सामने आ हो चुका है।
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ से क्या है सौरव गांगुली का कनेक्शन
सोमवार को निर्माताओं ने सीरीज का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सौरव गांगुली को वर्दी में देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत उनकी शानदार एंट्री से होती है। उन्हें बंगाल टाइगर के रूप में पेश किया जाता है। वीडियो में वह स्क्रिप्ट के मुताबिक एक्टिंग करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन उसमें क्रिकेट का टच भी दिखाई देता है। अंत में डायरेक्टर उनसे पूछता है शो की मार्केटिंग करेंगे क्या? इस पर वह हामी भर देते हैं। सामने आए वीडियो से साफ हो चुका है कि वह सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं।
A post shared by Netflix India (@netflix_in)
यह खबर भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana: ‘फिट इंडिया’ आइकन बने आयुष्मान खुराना, लोगों को फिटनेस और सेहत के लिए करेंगे प्रेरित
सौरव गांगुली ने सीरीज को लेकर अनुभव किया साझा
इस अप्रत्याशित लेकिन शानदार सहयोग के बारे में बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, “एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो हमेशा थ्रिलर और पुलिस ड्रामा का दीवाना रहा है, ‘खाकी’ एक फ्रैंचाइज के रूप में निश्चित रूप से मेरी पसंदीदा में से एक है। इसलिए जब नेटफ्लिक्स ने मुझसे संपर्क किया, तो मैं एक सुपरफैन की हैसियत से ‘खाकी – द बंगाल चैप्टर’ की नई किस्त के लिए उनके साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित था। मैं सच में ऐसा महसूस करता हूं। इस सीरीज को बड़े पैमाने पर कोलकाता में शूट किया गया है और मनोरंजक कथा और शानदार अभिनय है। अच्छी थ्रिलर देखने वालों के लिए यह जरूरी सीरीज है। नीरज पांडे जैसे निर्माता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। यह मेरे लिए पहली बार है और मैं खाकी की पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देना चाहूंगा।”
यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan Eid Releases: ‘सिकंदर’ से पहले ईद पर रिलीज हुई हैं सलमान खान की ये फिल्में, जानिए बॉक्स ऑफिस हाल
‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ कब होगी रिलीज?
नीरज पांडे की ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 20 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। सीरीज में जीत मदनानी, प्रोसेनजीत चटर्जी, शाश्वत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल जफर खान, चित्रांगदा सिंह, परमब्रत चटर्जी, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास जैसे कलाकार शामिल है।