खाकी: द बंगाल चैप्टर
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
नीरज पांडे की नई राजनीतिक सीरीज की रिलीज की तारीख तय हो गई है। अब ‘खाकी: बंगाल चैप्टर’ इस महीने ही ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 2022 में ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ के बाद अब यह सीरीज इस रोमांचक नई किस्त में एक नए राज्य में चली जाएगी। सीरीज के दो सितारे जीत मदनानी और प्रोसेनजीत चटर्जी ने मजाकिया अंदाज में शो की तारीख की घोषणा की।
Trending Videos