{“_id”:”67dbc7e67bc79cff2b0f7f7b”,”slug”:”khakee-the-bengal-chapter-review-in-hindi-neeraj-pandey-debatma-jeet-ritwik-aadil-mimoh-aakanksha-prosenjit-2025-03-20″,”type”:”wiki”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Khakee The Bengal Chapter Review: आदिल और रित्विक ने जमाई जय-वीरू सी जोड़ी, प्रोसेनजीत बने कोलकाता के नए गब्बर”,”category”:{“title”:”Movie Reviews”,”title_hn”:”मूवी रिव्यूज”,”slug”:”movie-review”}}
‘खाकी द बंगाल चैप्टर’ रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
खाकी द बंगाल चैप्टर (वेब सीरीज)
कलाकार
जीत मदनानी
,
रित्विक भौमिक
,
आदिल जफर खान
,
प्रोसेनजीत चटर्जी
,
आकांक्षा सिंह
,
महाक्षय चक्रवर्ती
,
शाश्वत चटर्जी
,
परमब्रत चटर्जी
और
चित्रांगदा सिंह आदि
लेखक
देबात्मा मंडल
,
सम्राट चक्रवर्ती
और
नीरज पांडे
निर्देशक
देबात्मा मंडल
निर्माता
शीतल भाटिया
ओटीटी:
नेटफ्लिक्स
रिलीज:
20 मार्च 2025
किसी भी फिल्म या वेब सीरीज को देखने के बाद उसकी पूरी कहानी दर्शक को भले याद न रहे, लेकिन इसके कुछ दृश्य ऐसे होते हैं तो देखने वाले के जेहन में छप से जाते हैं। ऐसा ही एक सीन वेब सीरीज ‘खाकी द बंगाल चैप्टर’ का है। कहानी पश्चिम बंगाल की राजनीति की है। कहानी के एक दृश्य में मुख्यमंत्री सबके सामने पार्टी के एक कद्दावर नेता पर चिल्लाता है। नेता अपने मुख्यमंत्री से दो मिनट अकेले में बात करने का निवेदन करता है। मुख्यमंत्री अपने कमरे में आते हैं। नेता अंदर से सिटकनी लगाता है। और, मुख्यमंत्री की तरफ पलटते ही उन्हें एक झन्नाटेदार झापड़ रसीद करता है। कमाल का सीन है। ये सारे कमजोर कान वालों के लिए सबक है कि ऐसा उनके साथ भी बंद कमरे में कभी भी सकता है। मुख्यमंत्री बने हैं शुभाशीष मुखर्जी और झापड़ मारने वाले दबंग नेता का किरदार किया है प्रोसेनजीत चटर्जी ने। दोनों कमाल के अभिनेता भी हैं।