1 of 5
खेसारी लाल यादव
– फोटो : यूट्यूब
खेसारी लाल यादव भोजपुरी दर्शकों के पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से वह विवादों में घिरे रहे हैं। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ उनके जिम वीडियो उनके फैंस तक को पसंद नहीं आए। हाल ही में एक इंस्टाग्राम वीडियो में खेसारी लाल यादव का अलग ही चेहरा नजर आया। विवादों से हटकर वह अपने दर्द को बयां कर रहे हैं।

2 of 5
खेसारी लाल यादव
– फोटो : सोशल मीडिया
पुराने जीवन को लेकर बात की
खेसारी लाल यादव ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए वीडियो में बताया कि जब वह गरीब थे तो भूख बहुत लगती थी लेकिन उस वक्त उनके पास पैसा नहीं हुआ करता था। आज जब उनके पास पैसा है तो समय नहीं है। इस तरह खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन का सच फैंस के सामने रख दिया। यह बात कहते हुए, उनका चेहरा दुख से भरा हुआ नजर आ रहा था। इसी वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है- ‘नए साल में जिंदगी और इसका बैलेंस बना रहे।’

3 of 5
खेसारी लाल यादव
– फोटो : यूट्यूब
स्ट्रगल को किया शेयर
खेसारी लाल ने अपनी जीवन के संघर्ष को इस वीडियो के जरिए साझा किया है। दर्शकों के बीच उनके जो फैन फॉलोइंग है, उसके लिए काफी मेहनत की है। लेकिन खेसारी अकसर ही अलग-अलग विवादों के कारण ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

4 of 5
‘अग्नि परीक्षा’ की शूटिंग पर आकांक्षा और खेसारी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@akanksha8000
आकांक्षा पुरी से नजदीकियां
इन दिनों खेसारी की नजदीकियां उनकी ही एक को-एक्टर आकांक्षा पुरी के साथ बढ़ रही हैं, दोनों अकसर ही सोशल मीडिया पर साथ में पोस्ट शेयर करते हैं। खासकर जिम वर्कआउट वाले वीडियो दोनों शेयर करते रहे हैं। हाल ही में एक ऐसे ही वीडियो पर बवाल हो गया था, खेसारी के फैंस ने भी इसे बुरा वीडियो कहा। बाद में वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया। खेसारी लाल यादव और आकांक्षा एक फिल्म ‘अग्निपरीक्षा’ में साथ अभिनय कर रहे हैं।

5 of 5
काजल राघवानी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@kajalraghwani
काजल राघवानी ने लगाया आरोप
भाेजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया। जबकि असल जिंदगी में खेसारी पहले से शादी-शुदा हैं। यह मामला भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत दिनों तक खबरों में रहा।