Khushi Kapoor: अपने लुक में बदलाव पर खुशी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा बहुत मजाक उड़ाया गया और फिर…

Khushi Kapoor: अपने लुक में बदलाव पर खुशी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरा बहुत मजाक उड़ाया गया और फिर…



1 of 5

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम

ओटीटी के बाद खुशी कपूर अब बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं। वे फिल्म ‘लवयापा’ में नजर आएंगी। इसमें वह आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। खुशी कपूर का कहना है कि इंडस्ट्री में उनके लुक्स का काफी मजाक बनाया गया। इससे उनके आत्मविश्वास को ठेस पहुंची। अभिनेत्री का इस पर दुख छलका है।




Trending Videos

Loveyapa actor Khushi Kapoor talks about struggles with self esteem being teased for appearance as young girl

2 of 5

जान्हवी कपूर-खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम-@jhanvi_kapoor_official

बचपन से जज कर रहे हैं लोग

खुशी कपूर के लुक की तुलना शुरुआत से उनकी बहन जान्हवी कपूर और मां श्रीदेवी से होती रही। खुशी का कहना है कि मैं अपने भाई-बहनों की तरह नहीं दिखती, इसलिए मेरे लुक्स को लेकर लोगों ने मुझे खूब जज किया। मेरा मजाक उड़ाया गया। अभिनेत्री का कहना है कि मां, दीदी और अन्य लोगों से तुलना के चलते वह बचपन में काफी आहत हुईं। अब जब उनके लुक्स में बदलाव हुए हैं, तब भी लोग उन्हें जज करते हैं।


Loveyapa actor Khushi Kapoor talks about struggles with self esteem being teased for appearance as young girl

3 of 5

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@khushikapoor

बोलीं- लोगों की टिप्पणियों का बचपन में असर पड़ा

खुशी कपूर ने अपनी शक्ल-सूरत पर लोगों की टिप्पणी और इससे पहुंचने वाले दुख पर खुलकर बात की। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में खुशी ने कहा कि वे अपनी मां और बहन की तरह नहीं दिखतीं। खुशी कपूर ने कहा, बचपन में उन्हें अपने लुक्स को लेकर लोगों ने खूब जज किया। उनका बहुत मजाक उड़ा, जिसका उन पर काफी असर हुआ। खुशी ने कहा, ‘मैं अपनी मां और दीदी जैसी नहीं दिखती थी, सिर्फ इसलिए मुझे चिढ़ाया गया। बचपन में इस तुलना का मुझ पर गहरा असर हुआ’।


Loveyapa actor Khushi Kapoor talks about struggles with self esteem being teased for appearance as young girl

4 of 5

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम

अब नहीं पड़ता कोई फर्क

उन्होंने आगे कहा कि स्किनकेयर और फिलर्स सहित अन्य चीजों को उन्होंने कभी नेगेटिव तरीके से नहीं देखा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निजी देखभाल जांच का विषय नहीं होना चाहिए। लोग अक्सर दूसरों की आलोचना आसानी से कर देते हैं। खुशी के मुताबिक, ‘ईमानदारी बहुत जरूरी है। किसी की पसंद चाहे जो भी हो, लोगों की हमेशा एक राय होगी। बचपन में किसी के रंग-रूप पर टिप्पणी करने की बात हो या बाद में उस इंसान ने खुद को बदल लिया हो तब की बात हो। खुशी ने कहा कि वे अब इन बातों से आगे बढ़ गई हैं। यही सीखा है कि दूसरों की परवाह किए बिना वही करना चाहिए, जिसमें खुद खुशी मिले।

यह खबर भी पढ़ें:

Pushpalata: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, अभिनेत्री पुष्पालता का 87 साल की उम्र में निधन


Loveyapa actor Khushi Kapoor talks about struggles with self esteem being teased for appearance as young girl

5 of 5

लवयापा
– फोटो : इंस्टाग्राम- @khushikapoor

कब रिलीज होगी ‘लवयापा’?

फिल्म ‘लवयापा’ 07 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में खुशी के साथ जुनैद नजर आएंगे। यह फिल्म आज की पीढ़ी के रिश्तों और प्यार की कहानी के ईर्द-गिर्द घूमती है। मोबाइल और तकनीक ने रिश्तों को किस कदर प्रभावित किया है। आशुतोष राणा भी फिल्म का अहम हिस्सा है। खुशी और जुनैद दोनों की ही ये सिनेमाघरों में पहली फिल्म है। इसके बाद खुशी फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आएंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़ें:

Ed Sheeran: चेन्नई कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने की ए.आर रहमान से मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *