Khushi Kapoor: कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुशी कपूर ने बेबाकी से दिया जवाब, बोलीं- ‘हां मैंने अपना रूप बदला है…’

Khushi Kapoor: कॉस्मेटिक सर्जरी को लेकर खुशी कपूर ने बेबाकी से दिया जवाब, बोलीं- ‘हां मैंने अपना रूप बदला है…’


मनोरंजन जगत में खुद को ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन खूबसूरत और आकर्षक दिखाने के लिए एक्टर्स कई तरीकों को अपनाते हैं। इस कड़ी में बोटॉक्स और त्वचा निखारने वाले अन्य कॉस्मेटिक सर्जरी शामिल हैं। अब इस मामले पर अभिनेत्री खुशी कपूर ने बेबाकी से अपनी राय रखी है। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा। 

Trending Videos

खुशी कपूर ने सर्जरी की बात स्वीकारी

हाल ही में खुशी कपूर ने ई टाइम्स से बातचीत में कॉस्मेटिक सर्जरी और शारीरिक बदलाव कराने पर विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने अपना रूप बदला है, लेकिन हर कोई सोचता है कि मैंने खुद पर कई तरीके के प्रयोग किए हैं। मुझे नहीं लगता कि अपने लुक के लिए सर्जरी करवाना इतनी बड़ी बात है। मेरे लिए, अपने आस-पास के लोगों के साथ अपने लुक के बारे में बेईमानी करना ठीक नहीं है। बहुत सारे प्रभावशाली युवा हैं, जो हमें इंटरनेट पर फॉलो करते हैं। साथ ही, अगर हम अपने लुक के बारे में कुछ नहीं करते हैं, तो यह एक समस्या है और लोग आपको आपके लुक के आधार पर जज करेंगे। अगर हम अपने लिए कुछ करते हैं, तो भी लोगों को समस्या है।’

यह खबर भी पढ़ें: Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक-दूसरे पर बरसाया प्यार, तस्वीरें शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट

खुशी कपूर खुद के मन से जीती हैं जिंदगी

आगे बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, ‘लोग कहेंगे कि उन्होंने खुद को क्यों बदला और अपने असली लुक पर क्यों नहीं टिकीं? तो, आप मुझसे किसी भी तरह से जीतने वाले नहीं हैं। मैं अपनी जिंदगी वैसे ही जीने वाली हूं जैसे मैं चाहती हूं। मुझे अपने लुक्स की परवाह है, लेकिन मैंने अपने चेहरे में मात्र कुछ बदलाव करवाएं हैं। इसीलिए मैंने उनके बारे में खुलकर बात की।’

खुशी कपूर का वर्कफ्रंट

खुशी कपूर मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी हैं और जान्हवी कपूर की बहन हैं। खुशी कपूर को आखिरी बार ‘नादानियां’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन शौना गौतम ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *