Khushi Kapoor: ‘लवयापा’ की रिलीज से पहले खुशी कपूर ने ‘आर्चीज’ को याद किया, बोलीं- एक बदलाव करने की है ख्वाहिश

Khushi Kapoor: ‘लवयापा’ की रिलीज से पहले खुशी कपूर ने ‘आर्चीज’ को याद किया, बोलीं- एक बदलाव करने की है ख्वाहिश



1 of 5

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम @khushi05k

खुशी कपूर की ‘लवयापा’ थिएटर में पहली फिल्म है, जो रिलीज होगी। लेकिन यह उनके करियर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ओटीटी रिलीज ‘आर्चीज’ से एक्टिंग में साल 2023 में डेब्यू कर चुकी हैं। हाल ही में अपनी इस फिल्म के बारे में खुशी ने बात की क्योंकि इस फिल्म को दर्शकों ने पसंद नहीं किया था। 

 




Trending Videos

Loveyapa Actress khushi kapoor Talk About Ott Film Archies Starring Suhana Khan Agastya Nanda

2 of 5

फिल्म द आर्चीज
– फोटो : सोशल मीडिया

चाहती हैं आर्चीज को लेकर एक बदलाव 

खुशी कपूर कहती हैं कि अगर उन्हें मौका मिले कि वह ‘आर्चीज’ फिल्म को लेकर कोई बदलाव करें तो वह इसकी मार्केटिंग पर ध्यान देंगी। दरअसल, वह चाहती हैं कि दर्शकों को बताया जाए कि यह 16 साल की उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म थी। यह फिल्म सबके लिए नहीं थी। 


Loveyapa Actress khushi kapoor Talk About Ott Film Archies Starring Suhana Khan Agastya Nanda

3 of 5

खुशी कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम@khushikapoor

आलोचना पर भी बोली खुशी कपूर 

फिल्म ‘आर्चीज’ के दौरान खुशी और उनके को एक्टर्स सुहाना खान, अगस्त्य नंदा को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया, उनके काम की आलोचना की गई। इस पर खुशी का कहना है कि क्रिटिसिज्म पर उनका कोई कंट्रोल नहीं है। लोगों को पूरा हक है, फिल्म को पसंद या नापसंद करने का। लेकिन वह कहती हैं कि फिल्म ‘आर्चीज’ का हिस्सा बनने का उन्हें कोई अफसोस नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: Khushi Kapoor: बहन जान्हवी से पूछे बिना कोई काम नहीं करती खुशी कपूर, बोलीं- ‘लगता है जैसे कुछ गलत कर दिया’ 


Loveyapa Actress khushi kapoor Talk About Ott Film Archies Starring Suhana Khan Agastya Nanda

4 of 5

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ में आएंगे साथ नजर
– फोटो : इंस्टाग्राम@iakpataudi, khushikapoor

ये हैं अपकमिंग फिल्में 

फिल्म ‘लवयापा’ के अलावा खुशी कपूर ओटीटी फिल्म ‘नादानियां’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में वह इब्राहिम अली खान के अपोजिट हैं। हाल ही में इस फिल्म की जानकारी करण जौहर ने दी है, वह इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Junaid Khan: फराह खान ने ‘लवयापा’ से हटाए जुनैद खान के डांस सीन्स, बताया खराब डांसर, बोलीं- तुझसे नहीं होगा…


Loveyapa Actress khushi kapoor Talk About Ott Film Archies Starring Suhana Khan Agastya Nanda

5 of 5

फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ जुनैद खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

लवयापा को लेकर एक्साइटेड

खुशी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर एक्साइटेड है। खबर है कि इस फिल्म में आमिर खान भी एक कैमियो करने वाले हैं। फिल्म में आशुतोष राणा भी एक अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, वह खुशी के पिता के रोल में हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *