Site icon bollywoodclick.com

Kiara Advani: जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी, बच्चों में चाहती हैं करीना कपूर की ये खूबियां

Kiara Advani: जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी, बच्चों में चाहती हैं करीना कपूर की ये खूबियां


1 of 5

जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani, इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। शुक्रवार को इस कपल ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस खुशखबरी को पाकर प्रशंसक बेहद खुश हैं और साथ ही कई सेलेब्स उन्हें इस खुशखबरी के लिए लगातार बधाई दे रहे हैं, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, करीना कपूर खान के अलावा कई सेलेब्स शामिल हैं।




Trending Videos

2 of 5

बच्चों में चाहती हैं करीना कपूर की खूबियां
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani

हाल ही में कियारा का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वह हेल्दी और जुड़वा बच्चों का बात करती नजर आ रही हैं। कियारा की प्रेग्रेंसी की घोषणा के बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 


3 of 5

अपनी बेटी में करीना की सारी खूबियां चाहती हैं कियारा
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani, इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan

इस वीडियो में जब कियारा से पूछा गया कि अगर उनके जुड़वा बच्चे हों तो वह दो लड़कियां, दो लड़के या दोनों में से एक लड़का और एक लड़की चाहेंगी। इस सवाल के जवाब में कियारा ने कहा, “मैं बस दो स्वस्थ बच्चे चाहती हूं, जो भगवान मुझे दे।” करीना कपूर ने कहा कि यह मिस यूनिवर्स के जवाब जैसा लग रहा है। कियारा ने कहा कि वह एक लड़की और एक लड़का चाहती हैं।


4 of 5

कियारा का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani

जब उनसे पूछा गया कि करीना के कौन सी क्वालिटी वह अपनी बेटी में देखना चाहेंगी, तो कियारा ने कहा, “उनका कॉन्फिडेंस, उनके एक्सप्रेशन, और उनका औरा, उनकी सारी खूबियां क्योंकि वह 10 में से 10 हैं।'” यह इंटरव्यू कियारा, करीना, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान कै है।

Throwback to Goodnewz promotions when Kiara was asked about having a baby

byu/Dazzling_Complex5897 inBollyBlindsNGossip


5 of 5

7 फरवरी, 2023 को कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी
– फोटो : इंस्टाग्राम@kiaraaliaadvani

7 फरवरी, 2024 को कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘कैसे यह शुरू हुआ और कैसा यह चल रहा है। हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ।’




Exit mobile version