कियारा आडवाणी की जिंदगी इस समय खुशियों से भरी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया और फैंस के साथ साझा की। वह इन दिनों फिल्मों ‘टॉक्सिक’ और ‘वॉर 2’ की शूटिंग भी कर रही हैं। लेकिन इंडिया टुडे के अनुसार कियारा एक बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। वह इस फिल्म से खुद को अलग कर चुकी हैं।
कियारा ने क्यों लिया ऐसा फैसला
फिल्म ‘डॉन 3’ से कियारा आडवाणी ने खुद को अलग कर लिया है। इस फिल्म को फरहान अख्तर बना रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। इंडस्ट्री से जुड़े सोर्स का कहना है कि कियारा आडवाणी अपनी प्रेग्नेंसी पर फोकस करना चाहती हैं। पति और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इन दिनों कियारा का काफी ध्यान रख रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Kiara Advani: जुड़वा बच्चे चाहती हैं कियारा आडवाणी, बच्चों में चाहती हैं करीना कपूर की ये खूबियां
मेकर्स को अब नई हीरोइन की तलाश
कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘डॉन 3’ को छोड़ दिया है तो इसके मेकर्स अब नई हीरोइन की तलाश में लग चुके हैं। कियारा की जगह किस हीरोइन को फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट लिया जाएगा, यह कुछ दिनों में पता चल जाएगा। इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी एक अहम रोल निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Kiara Sidharth: करीना कपूर से लेकर आलिया तक ने भेजा प्यार, कियारा-सिद्धार्थ के यहां आने वाला है नन्हा मेहमान
डॉन सीरीज की मूवीज रहीं हिट
‘डॉन’ सीरीज की फिल्में दर्शकों को काफी पसंद हैं। डॉन सीरीज की फिल्मों की बात की जाए तो पहले दो हिस्सों में शाहरुख खान ने डॉन का रोल निभाया था। अब ‘डॉन 3’ में रणवीर सिंह डॉन के किरदार में नजर आएंगे। वैसे रणवीर सिंह इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे कि वे शाहरुख की तरह डॉन के किरदार को शायद ही निभा पाएं।