हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपने फैंस को जानकारी दी कि वह मां बनने वाली हैं। अपने प्रेग्नेंसी फेज की तस्वीरें, वीडियो वह अकसर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। वह अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एंज्वॉय कर रही हैं। प्रेग्नेंसी के इस फेज के बीच ही वह एक बड़े इंटरनेशनल फैशन इवेंट में हिस्सा भी लेंगी।
इस इवेंट का हिस्सा बन रही हैं कियारा
साल 2025 में कियारा आडवाणी मेट गाला में डेब्यू करेंगी। वह इस इंटरनेशनल फैशन इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर काफी खुश हैं। पिछले साल भी कियारा ने कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया था। वह रेड सी फिल्म फाउंडेशन की तरफ से कान के गाला डिनर में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने दुनिया भर में भारतीय फिल्मों के बढ़ते असर पर बात की थी। इस इवेंट में कियारा का लुक भी काफी चर्चा में रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: Sidharth Kiara: कियारा से ‘लस्ट स्टोरीज’ के सेट पर मिले थे सिद्धार्थ, उस सीन की तारीफ की
क्या है ये मेट गाला इवेंट
मेट गाला मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की तरफ से की गई एक पहल है। इसके जरिए सालान एक फैशन इवेंट होता है, जिसके जरिए पैसे जुटाए जाते हैं। इन पैसों का इस्तेमाल फैशन, आर्ट के लिए किया जाता है, जिससे लोगों का ध्यान इन बातों पर जाए, इन्हें और मोटिवेशन मिले। इस इवेंट में दुनिया भर के सेलिब्रिटी डिजाइनर ड्रेस पहनकर शामिल होते हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Kiara Advani: कियारा आडवाणी पर नजर आने लगा प्रेग्नेंसी ग्लो, अभिनेत्री ने दमकते चेहरे संग साझा किया वीडियो
मेट गाला के अलावा फिल्में भी कर रहीं कियारा
कियारा आडवाण प्रेग्नेंट जरूर हैं लेकिन वह अभी भी कुछ फिल्मों का हिस्सा हैं। इसमें साउथ एक्टर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ शामिल है। इसके अलावा वह ‘डॉन 3’ का भी हिस्सा थीं लेकिन प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी।