{“_id”:”67b2daa1468908bb4d045b0c”,”slug”:”kim-sae-ron-last-film-director-shin-jae-ho-break-silence-on-her-death-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kim Sae Ron: किम से-रॉन की आखिरी फिल्म के डायरेक्टर ने उनकी मौत पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पहली बार मिला तब…”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
किम से-रॉन – फोटो : इंस्टाग्राम@ronsae_
विस्तार
दक्षिण कोरियाई अभिनेत्री किम से-रॉन का बीते रोज यानी 16 फरवरी को अचानक निधन हो गया। उनके एक करीबी ने बताया कि उनकी मैत की खबर ने उन्हें हैरान कर दिया। किम से-रॉन 24 वर्ष की थीं। वह रविवार को सियोल के सेओंगडोंग-गु में अपने घर पर मृत पाई गईं। किम को हाल ही में नेटफ्लिक्स शो ब्लडहाउंड्स में देखा गया था।
Trending Videos
किम की मौत पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
किम हाल ही में ‘गिटार मैन’ फिल्म से जुड़ी थीं। किम की मौत पर ‘गिटार मैन’ के डायरेक्टर शिन जै-हो ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा ‘मैं पहली बार किम से-रॉन से तब मिला जब वह द गिटार मैन की स्क्रिप्ट पढ़ रही थीं। वह बहुत जहीन और व्यावहारिक थीं। स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हम खाने के लिए बाहर गए और बहुत सारी बातें की हैं,’ डायरेक्ट ने किम के काम की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत ऊर्जावान थीं। वह बहुत दिनों से अभिनय कर रही थीं, फिर भी वह बहुत व्यवसायिक थीं।’
किम से-रॉन ने नौ साल की उम्र में ‘द मैन फ्रॉम नोवेयर’ और ‘द नेबर’ से एक्टिंग की शुरूआत की। साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ उनका ड्रामा ‘ब्लडहाउंड्स’ उनका सबसे आखिरी काम था। हालांकि उनकी मकबूलियत बहुत कम दिन रही। क्योंकि मई 2022 में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। वह शराब पी कर गाड़ी चला रही थीं। उस वक्त वह ‘ट्रॉली’ सीरीज में काम कर रही थीं। इससे उन्हें बाहर होना पड़ा।
नशे में कार चलाने के मामले में पुलिस ने साल 2022 में किस से-रॉन पर केस दर्ज किया। उसके खून में एल्कोहल की मात्रा 0.2 प्रतिशत तक थी। इसलिए उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया गया था। अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्होंने इस घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने नुकसान उठाने वालों को मुआवजा भी दिया। इसके तुरंत बाद खबर आई कि वह नुकसान की भरपाई के लिए एक कैफे में पार्ट-टाइम काम कर रही थीं।
अभिनय में किम की वापसी
अप्रैल 2024 में किम ने थिएटर में अभिनय में वापसी की कोशिश की, लेकिन विवादों और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें बाहर होना पड़ा। इसके बाद वह ‘गिटार मैन’ नाम की फिल्म के लिए काम करने के राजी हुईं।