King: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर

King: दीपिका पादुकोण या करीना कपूर? ‘किंग’ में शाहरुख खान के साथ कौन सी अभिनेत्री आएंगी नजर






Trending Videos

King Movie Update Will It Be Deepika Padukone or Kareena Kapoor in Lead Role For Shah Rukh Khan Film

2 of 5

करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम


कौन सी अभिनेत्री आएंगी ‘किंग’ में नजर?


King Movie Update Will It Be Deepika Padukone or Kareena Kapoor in Lead Role For Shah Rukh Khan Film

3 of 5

दीपिका पादुकोण
– फोटो : इंस्टाग्राम @deepikapadukone


शाहरुख के साथ इन फिल्मों में दिखीं दीपिका

शाहरुख के साथ दीपिका और करीना दोनों पहले भी काम कर चुकी हैं। दीपिका ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, जिसमें शाहरुख उनके हीरो थे। इसके बाद दोनों ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’, और ‘जवान’, जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ नजर आए। 


King Movie Update Will It Be Deepika Padukone or Kareena Kapoor in Lead Role For Shah Rukh Khan Film

4 of 5

करीना कपूर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan


करीना के साथ भी खूब जमी जोड़ी

वहीं, करीना ने शाहरुख के साथ ‘कभी खुशी कभी गम’, अशोका, ‘डॉन’ और ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा पसंद किया। ‘किंग’ में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म में ‘मुंज्या’ फेम अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाएंगे। 


King Movie Update Will It Be Deepika Padukone or Kareena Kapoor in Lead Role For Shah Rukh Khan Film

5 of 5

शाह रुख खान
– फोटो : यूट्यूब


फिल्म को लेकर किंग खान का दिलचस्प दावा

हाल ही में लोकर्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख ने ‘किंग’ के बारे में बात करते हुए कंफर्म किया था कि वह इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं। वहीं, अबू धाबी में एक इवेंट के दौरान शाहरुख ने इस फिल्म को लेकर कुछ और अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था, “मैं कुछ महीनों तक इसकी शूटिंग करूंगा। मेरे डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बहुत सख्त हैं। उन्होंने ‘पठान’ भी बनाई थी। उन्होंने मुझे कुछ भी बताने से मना किया है। मैं ज्यादा नहीं कह सकता, लेकिन इतना वादा है कि फिल्म देखकर आपको खूब आएगा।”  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *