Kissik: ‘पुष्पा 2’ के ‘किसिक’ गाने की धूम, अब इसी पर रखा गया फिल्म का टाइटल, जानिए

Kissik: ‘पुष्पा 2’ के  ‘किसिक’ गाने की धूम, अब इसी पर रखा गया फिल्म का टाइटल, जानिए


‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला के गाने ‘किसिक’ ने सबको अपना दीवाना बना लिया था। गाने के बोल आज भी लोगों के जुबां पर है। इस गाने ने दर्शकों के बीच में इतनी धूम मचाई कि अब इससे प्रेरित होकर एख फिल्म का शीर्षक रखा गया है, जो जल्द रिलीज होने वाली है।

Trending Videos

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का होगा यह नाम

‘पुष्पा 2’ फिल्म के किसिक गाने का प्रभाव फिल्मों के शीर्षक तक आ पहुंचा है। बॉलीवुड फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का तेलुगु वर्जन रिलीज होने वाला है, जो टॉलीवुड के माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का नाम है ‘किस किस किसिक’, जो तेलुगु भाषा के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी संस्करण में 21 मार्च को रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़ें: Pritam: ब्लैकपिंक स्टार जेनी पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों पर प्रीतम ने दी प्रतिक्रिया, लोगों से की ये अपील

‘पिंटू की पप्पी’ फिल्म के बारे में

बॉलीवुड फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसका निर्देशन शिव हरे ने किया था और फिल्म का निर्माण वी2एस एंटरटेनमेंट और गणेश आचार्य मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ था। इस फिल्म में सुशांत थमके, जान्या जोशी , विधि यादव , विजय राज, गणेश आचार्य मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

यह खबर भी पढ़ें: Shanaya Kapoor: शनाया कपूर को मिली एक और फिल्म, अगले हफ्ते से अभय वर्मा के साथ करेंगी काम 

‘पुष्पा 2’ का चर्चित गाना

सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी। फिल्म का ‘किसिक’ गाना काफी चर्चा में रहा था। इस गाने में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला ने स्क्रीन पर धूम मचा दी थी। ‘किसिक’ गाने को देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया था, वहीं ऑस्कर विजेता गीतकार चंद्रबोस ने लिखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *