1 of 5
रोहित शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम@itsrohitshetty

2 of 5
ओरी
– फोटो : इंस्टाग्राम
ओरी का डर से होगा सामना
Nora Fatehi: नोरा फतेही ने दुबई में किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल

3 of 5
ओरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @orry
पहले इन शोज में आ चुके हैं नजर
यह ओरी के लिए पहली बार होगा जब वह किसी टीवी रियलिटी शो में एक फुल-टाइम कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई देंगे। इससे पहले वह बिग बॉस 17 और ‘लाफ्टर शेफ्स 1’ में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं। अब उनके फैंस उन्हें इस शो में एक नए अंदाज में देखेंगे।

4 of 5
रोहित शेट्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम@itsrohitshetty
इस सितारों से भी किया गया संपर्क
इसके अलावा खबरें हैं कि टेलीविजन के कई और लोकप्रिय सितारों को भी इस शो के लिए संपर्क किया गया है, जिनमें चुम दरंग, ईशा सिंह, भाविका शर्मा, सिद्धार्थ निगम, एल्विश यादव, गुलकी जोशी, अविनाश मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं।

5 of 5
करणवीर मेहरा
– फोटो : इंस्टाग्राम
कब से प्रसारित होगा शो?
संबंधित वीडियो