{“_id”:”67a9dfa43d0577e32205afc3″,”slug”:”korean-web-series-i-am-married-but-releasing-on-valentine-day-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Korean Web Series: वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी यह कोरियन वेब सीरीज, जिसमें है प्यार और तकारार की कहानी”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
आई एम मैरिड..बट! – फोटो : एक्स
विस्तार
साल 2025 की शुरुआत से ही लोगों को एंटरटेनमेंट का डोज मिल रहा है। अब कोरियन वेब सीरीज के दीवानों के लिए भी 14 फरवरी के दिन एक वेब सीरीज रिलीज की जा रही है, जिसमे कुल 12 एपिसोड हैं।
Trending Videos
आखिर कौन सी है यह वेब सीरीज?
वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली दक्षिण कोरियन वेब सीरीज का नाम है ‘आई एम मैरिड…बट!’। यह एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा, जिसका ट्रेलर एक्स पर नेटफ्लिक्स ने शेयर किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि आई लिंग एक दुखी जीवन बिताती हैं, क्योंकि उनका पति अपने घरवालों की बहुत सुनता है। फिर छुपकर डेटिंग ऐप चलाने के दौरान उन्हें एक व्यक्ति से प्रेम हो जाता है।
‘आई एम मैरिड…बट!’ वेब सीरीज में आई लिंग, जेंग-जू-यू, चिया-येन को, जिंग-हुआ त्सेंग और जैस्पर लियू जैसे कलाकार हैं। 12 एपिसोड वाली यह वेब सिरीज आई लिंग नाम की एक महिला के आस-पास घुमती है, जो एक पढ़ी-लिखी लड़की है। इसकी शादी जेंग-जू-यू से हो जाती है। दुख भरी जिंदगी जीते हुए, इस लड़की को किसी और से प्यार हो जाता है।
ओटीटी के दौर में लोग नए प्रकार के कंटेट देखना पसंद करते हैं। इसमें कोरियन ड्रामा में लोगों की पसंद हैं। कुछ कोरियन ड्रामा तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने लोगों के दिलों में जगह बनाने का काम किया। द साइलेंस सी, मास्टर, स्क्विड गेम, ट्रामा कोड आदि कोरियन सीरीज रही, जिनको लोगों ने बहुत पसंद किया।