Kriti Kharbanda: पहलगाम हमले के पीड़ितों को लेकर कृति ने जताई चिंता, मेंटल हेल्थ के लिए सरकार से की ये अपील

Kriti Kharbanda: पहलगाम हमले के पीड़ितों को लेकर कृति ने जताई चिंता, मेंटल हेल्थ के लिए सरकार से की ये अपील


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे बॉलीवुड ने आलोचना की और कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस बीच अभिनेत्री कृति खरबंदा ने हमले से प्रभावित हुए लोगों के लिए सरकार से मदद मांगी। उन्होंने पीड़ितों द्वारा मानसिक आघात का सामने किए जाने पर प्रकाश डाला।

Trending Videos

सरकार और मेंटल हेल्थ पेशेवरों से की ये अपील

अभिनेत्री ने पहलगाम हमले से प्रभावित परिवारों के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। इस पोस्ट में अभिनेत्री ने लिखा, ‘कुछ विचार हैं, जो मेरे दिल को भारी कर रहे हैं। मैं उन्हें साझा करने के लिए बाध्य महसूस कर रही हूं।’ अभिनेत्री ने पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर के वास्तविक संघर्षों के बारे में बात की। उन्होंने मेंटल हेल्थ पेशेवरों से पीड़ितों की सहायता के लिए आग्रह किया। अभिनेत्री ने अपनी स्टोरी में लिखा, ‘मैं हमारी सरकार, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, गैर सरकारी संगठनों और भावनात्मक उपचार के क्षेत्र में काम करने वाले किसी भी व्यक्ति से आग्रह करती हूं। कृपया इन परिवारों तक तक पहुंचें। जो चले गए वो चले गए, लेकिन जो अभी भी यहां हैं, उन्हें हमारी जरूरत है। वो कभी ठीक नहीं हो सकते हैं। उन्हें इससे निपटने में मदद की जा सकती है।’

यह खबर भी पढ़ें: Suriya: ‘रेट्रो’ की रिलीज से पहले सूर्या ने अपनी अगली फिल्म का किया एलान, इस निर्देशक के साथ आएंगे नजर

कहा- आतंकवाद का कोई धर्म नहीं

अभिनेत्री ने अपनी इस पोस्ट में जोर देते हुए कहा कि ‘आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है।’ अभिनेत्री ने कहा, ‘यह किसी आस्था का काम नहीं है, बल्कि व्यक्तियों का काम है- एक विकृत, कायर मानसिकता का। लोगों पर उनके सबसे कमजोर समय में हमला करने के लिए क्रूरता के अलावा और कुछ नहीं चाहिए। छुट्टी के दिन वे हँस रहे हैं। जबकि वो आजाद हैं। यह सिर्फ हमें डराने के लिए नहीं था। यह हमें विभाजित करने के लिए था। हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए।’

यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर ने कंफर्म की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, बताया क्या होगा फिल्म का विषय

धर्म को लेकर क्या बोलीं?

अभिनेत्री ने आगे लिखा, ‘कोई अच्छा या बुरा धर्म नहीं है। हम कभी नहीं कहते कि किसी ने अपने धर्म के कारण कुछ अच्छा किया। जैसे ही कोई हिंसक घटना होती है, हम धार्मिक कारण खोजने लगते हैं। यह न केवल अनुचित है, बल्कि खतरनाक भी है। यह हमें उस एक चीज से और दूर ले जाता है जो हम सभी हैं वो है इंसान।’ कृति खरबंदा को आखिरी बार साल 2021 की फिल्म ‘14 फेरे’ में नजर आई थीं। वह ‘राणा नायडू सीजन 2’ में भी नजर आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *