अभिनेत्री कृति सेनन जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आएंगी। फिल्म के कुछ हिस्सों की अभी शूटिंग चल रही है। आज आनंद एल राय अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर कृति सेनन ने निर्देशक को बर्थडे विश करते हुए एक खास नोट लिखा है।
कृति ने लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर आनंद एल राय के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें शूटिंग के दौरान ही फिल्म के सेट की हैं। इन तस्वीरों में कृति काफी खुश नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कृति ने आनंद एल राय के लिए एक खास नोट भी लिखा है। इस नोट में कृति ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर। आपके साथ काम करना बहुत खुशी की बात रही और यह एक ऐसा सफर है जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। आपका विजन, आपका जुनून और आपका दिल जो इतने प्यार से भरा है। आपको खास बनाता है। आप जिस तरह से प्यार फैलाते हैं, वैसे ही फैलाते रहें और अपनी लव स्टोरीज बनाते रहें और हमारे दिलों को मुस्कुराहट देते रहें। – आपकी मुक्ति।”
View this post on Instagram
मुक्ति के किरदार में नजर आएंगी कृति
कृति सेनन ‘तेरे इश्क में’ के जरिए पहली बार आनंद एल राय के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में कृति के साथ धनुष प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में कृति मुक्ति का किरदार निभा रही हैं, जबकि धनुष के कैरेक्टर का नाम शंकर है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 2013 में आई उनकी फिल्म ‘रांझणा’ का सीक्वल बताया जा रहा था। हालांकि, मेकर्स की ओर से इस बात से इंकार किया जा चुका है।
यह खबर भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: शेफाली की मौत की खबर सुन दौड़े चले आए हिंदुस्तानी भाऊ; छलके आंसू, बोले- बेटी थी मेरी वो
28 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
‘तेरे इश्क में’ की कहानी एक जुनूनी लव स्टोरी मालूम पड़ती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से फिल्म को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी गई है। सिर्फ शूटिंग की तस्वीरें ही सामने आई हैं। इससे पहले इस शाल की शुरुआत में फिल्म से धनुष और कृति के लुक टीजर जारी किए गए थे। ‘तेरे इश्क में’ इसी साल 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।