Kriti Sanon: कबीर बहिया से अफेयर की अफवाहों के बीच, कृति सेनन बोली-‘प्यार को लेकर किसी की नहीं सुनती’

Kriti Sanon: कबीर बहिया से अफेयर की अफवाहों के बीच, कृति सेनन बोली-‘प्यार को लेकर किसी की नहीं सुनती’



1 of 5

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon

कुछ दिन पहले कृति सेनन को बिजनेस मैन कबीर बहिया के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें कृति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा कीं। हाल ही में एक कृति रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट पर नजर आईं। इस पॉडकास्ट में उन्होंने करियर, पर्सनल लाइफ पर काफी सारी बातें कीं। साथ ही प्यार को लेकर भी काफी कुछ कहा।




Kriti Sanon Talk About First Crush Amid Relationship Rumours With Kabir Bahia

2 of 5

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम @kritisanon

कृति का प्यार को लेकर नजरिया 

रणवीर इलाहाबादिया ने अपने पॉडकास्ट में कृति सेनन से पहले क्रश के बारे में सवाल किया? तो वह बोली- ‘प्यार को लेकर मैं सिर्फ अपनी सुनती हूं, इस मामले में मैं किसी की नहीं सुनती हूं।’ वह पॉडकास्ट में आगे अपने पहले स्कूल क्रश के बारे में भी बताती हैं।

 


Kriti Sanon Talk About First Crush Amid Relationship Rumours With Kabir Bahia

3 of 5

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम

जब पहली बार हुआ प्यार 

कृति सेनन बताती हैं कि जब ग्यारहवीं क्लास में रही होंगी, तब उन्हें पहला क्रश हुआ था। वह लड़का काफी लंबा था, उस पर अकसर ही कृति की नजर चली जाती थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। वह लड़का कृति की मम्मी के फोन पर कॉल किया करता था। इस बात को मम्मी से छुपाना कृति के लिए काफी मुश्किल होता था। अपने पहले क्रश को याद करके, कृति सेनन पॉडकास्ट पर काफी मुस्कुरा भी रही थीं।

 


Kriti Sanon Talk About First Crush Amid Relationship Rumours With Kabir Bahia

4 of 5

कृति सेनन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kritisanon

फिर जब टूट गया दिल 

आगे चलकर कृति का पहले क्रश के साथ रिलेशनशिप टूट गया। पॉडकास्ट में कृति ने यह भी बताया कि ब्रेकअप होने पर वह रोई भी थी। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि यह प्यार नहीं था, बस एक क्रश जैसा था।

 


Kriti Sanon Talk About First Crush Amid Relationship Rumours With Kabir Bahia

5 of 5

दो पत्ती
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajol

एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में उतर चुकी हैं 

कृति सेनन ने इस साल तीन फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’, ‘क्रू’ और ‘दो पत्ती’ शामिल रहीं। फिल्म ‘दो पत्ती’ में एक्टिंग करने के साथ कृति सेनन ने इसे प्रोड्यूस भी किया। आगे भी वह अपने प्रोडक्शन हाउस तले अलग-अलग तरह की फिल्में प्रोड्यूस करना चाहती हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *