Site icon bollywoodclick.com

Kubera Poyiraa Mama: कुबेर के गाने ‘पोइरा मामा’ से शुरू हुआ फिल्म का प्रमोशन, धनुष ने तेलुगु गाने को दी आवाज

Kubera Poyiraa Mama: कुबेर के गाने ‘पोइरा मामा’ से शुरू हुआ फिल्म का प्रमोशन, धनुष ने तेलुगु गाने को दी आवाज



साउथ अभिनेता धनुष की आगामी फिल्म ‘कुबेर’ का पहला गाना ‘पोइरा मामा’ रिलीज हो चुका है, जिसमें धनुष का डांस देखकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। इस गाने को एक साथ कई भाषाओं में रिलीज किया गया है।




Trending Videos

2 of 5

कुबेर के पहले गाने के साथ शुरू हुआ फिल्म का प्रमोशन
– फोटो : एकस GetsCinema


कुबेर के निर्देशक शेखर कम्मुला हैं। इस फिल्म में धनुष के अलावा अक्किनेनी नागार्जुन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। वहीं इसके पहले गाने ‘पोइरा मामा’ को धनुष ने अपनी आवाज से सजाया है।

 


3 of 5

धनुष ने खुद तेलुगु में गाया है ‘पोइरा मामा’ गाना
– फोटो : एकस GetsCinema


टीम ने आधिकारिक तौर पर पहले सिंगल “पोइरा मामा” की रिलीज के साथ फिल्म का प्रमोशन आज शुरू कर दिया है। धनुष ने गाने “पोइरा मामा” को खुद तेलुगु भाषा में गाकर फैंस को खुश कर दिया है। इस गाने को देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। इस गाने के बोल को भास्कर भटला ने लिखा है।

 


4 of 5

कुबेर में अक्किनेनी नागार्जुन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे
– फोटो : एक्स: @SVCLLP


इस गाने की गंभीर थीम के बावजूद, यह ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है। इस गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में धनुष के डांस मूव्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘पूरी तरह ऊर्जा से भरा हुआ”, एक और फैन ने लिखा, ”भाई तुमने फिर से धमाल मचा दिया”

 


5 of 5

कुबेर 20 जून, 2025 को रिलीज होगी
– फोटो : इंस्टाग्राम: @@SVCLLP


इस फिल्म में धनुष के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। कुबेर 20 जून, 2025 को कई भाषाओं में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

Mahesh Babu: महेश बाबू ने अपनी अम्मा की जयंती पर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, लिखा- शब्दों से ज्यादा आपकी याद…..

 




Exit mobile version