Site icon bollywoodclick.com

Kuberaa Box Office Collection Day 6: धनुष की फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट, फिर भी आंकड़ों से मिली एक राहत

Kuberaa Box Office Collection Day 6: धनुष की फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट, फिर भी आंकड़ों से मिली एक राहत



दक्षिण भारतीय सिनेमा की मच अवेटेड फिल्म ‘कुबेरा’ ने रिलीज के महज छह दिनों के अंदर वैश्विक और भारतीय बाजार मिलाकर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। सुपरस्टार धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बाजार में अच्छा-खासा प्रदर्शन किया है, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी इंप्रेस कर दिया हैं। हालांकि दिन-ब-दिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है।




Trending Videos

2 of 6

कुबेर-नागार्जुन फर्स्ट लुक जारी
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


छठे दिन फिल्म ने लगाई सेंचुरी

फिल्म ‘कुबेरा’ की टीम ने बुधवार को एक नया पोस्टर जारी कर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की जानकारी दी। पोस्टर पर लिखा गया था, ‘100+ करोड़ की लहर के साथ कुबेरा ने मारी बाजी।’ साथ ही यह भी कहा गया कि फिल्म को ‘यूनानिमस मेगा ब्लॉकबस्टर’ का टैग मिल चुका है। इस ऐलान के बाद धनुष ने भी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ ये अपडेट शेयर किया, जिस पर उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें: R Madhavan: 55 के हो चुके माधवन कैसे रहते हैं फिट? ‘आप जैसा कोई’ के ट्रेलर लाॅन्च पर शेयर किया सीक्रेट

 


3 of 6

‘कुबेर’ टीजर
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


भारत में 64.01 करोड़ की कमाई

सैकनिल्क के मुताबिक, ‘कुबेरा’ ने भारत में अब तक 64.01 करोड़ की कमाई की है जबकि बाकी रकम अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आई है, जिससे फिल्म ने कुल मिलाकर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने बुधवार को 2.76 करोड़ कमा लिए हैं जबकि उससे पहले मंगलवार को फिल्म ने 5.85 करोड़ का कलेक्शन किया था।

 


4 of 6

कुबेर- नागार्जुन फर्स्ट लुक जारी
– फोटो : यूट्यूब


फिल्म की कहानी में क्या है खास?

‘कुबेरा’ की कहानी एक ऐसे भिखारी देव (धनुष) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी जिंदगी एक मोड़ तब लेती है जब उसकी मुलाकात एक पूर्व CBI अधिकारी दीपक (नागार्जुन), एक भ्रष्ट CEO नीरज और समीरा (रश्मिका) नाम की एक महिला से होती है, जो मुंबई में फंसी होती है।

 


5 of 6

कुबेरा की रिलीज डेट जारी
– फोटो : सोशल मीडिया


सामाजिक और भावनात्मक रंगों से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को गहराई से छू लेने वाली कहानी और शक्तिशाली अभिनय देखने को मिल रहा है। फिल्म को शेखर कम्मुला ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वरा सिनेमा एलएलपी और अमिगोस क्रिएशंस ने मिलकर किया है।

 


Exit mobile version