Kuberaa Box Office Day 4: मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘कुबेर’, जानें चौथे दिन कैसे धराशाई हुई धनुष-रश्मिका की फिल्म
gurutechtechnology@gmail.com
फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को आज रिलीज हुए पूरे चार दिन हो चुके हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन ने मुख्य भूमिका निभाई है। जानिए फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन…
Trending Videos
2 of 5
कुबेर
– फोटो : अमर उजाला
फिल्म की अब तक की कमाई
sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, साउथ फिल्म ‘कुबेर’ ने पहले दिन शुक्रवार को 14.75 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 16.5 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘कुबेर’ ने तीसरे दिन रविवार को 17.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज चौथे दिन सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।
3 of 5
कुबेर
– फोटो : अमर उजाला
फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन
फिल्म ‘कुबेर’ का आज सोमवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने आज चौथे दिन महज 4.38 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो कि इस फिल्म की पहले की कमाई से काफी कम है। वहीं फिल्म ने अब तक कुल बॉक्स ऑफिस पर चार दिनों में 52.98 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
4 of 5
कुबेर
– फोटो : अमर उजाला
वीकएंड पर बरसे नोट
धनुष और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘कुबेर’ ने पहले वीकएंड पर काफी अच्छी कमाई की है। पहले शनिवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये और पहले रविवार को फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म अगर ऐसे ही कमाई करती रही तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर सकती हैं।
फिल्म ‘कुबेर’ का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। इस फिल्म में धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन के अलावा जिम सर्भ और दिलीप ताहिल जैसे सितारे ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। शेखर कम्मुला और चैतन्य पिंगली ने मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने तैयार किया है। यह फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।