Kuberaa Collection Day 1: पहले दिन धनुष-रश्मिका की ‘कुबेर’ को मिला अच्छा रिस्पांस, जानिए कितने का किया कारोबार

Kuberaa Collection Day 1: पहले दिन धनुष-रश्मिका की ‘कुबेर’ को मिला अच्छा रिस्पांस, जानिए कितने का किया कारोबार



साउथ एक्टर धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ आज सिनेमाघरों में कई भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। आइए जानते हैं आज पहले दिन फिल्म ने कितने की कमाई की है।

 




Trending Videos

Kuberaa box office collection day 1 dhanush nagarjuna rashmika mandanna movie

फिल्म कुबेर
– फोटो : X


पहले दिन फिल्म की कमाई

आज पहले दिन साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म ने आज पहले दिन 20 जून शुक्रवार को 12.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म में भरपूर एक्शन दिखाया गया है।

 


Kuberaa box office collection day 1 dhanush nagarjuna rashmika mandanna movie

फिल्म कुबेर
– फोटो : X


फिल्म को कैसा मिला रिस्पांस

धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। वहीं ज्यादातर नेटिजेंस ने धनुष की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।

 


Kuberaa box office collection day 1 dhanush nagarjuna rashmika mandanna movie

फिल्म कुबेर
– फोटो : X


फिल्म की कहानी

फिल्म ‘कुबेर’ की कहानी धन की खोज और उसके परिणामों के इर्द-गिर्द घूमती है। एक भिखारी नाटकीय परिवर्तन से गुजरता है, जो पात्रों के सामने आने वाले लालच, महत्वाकांक्षा और नैतिक दुविधाओं के विषयों की खोज करता है, जिससे मुक्ति की खोज होती है।

 


Kuberaa box office collection day 1 dhanush nagarjuna rashmika mandanna movie

फिल्म कुबेर
– फोटो : X


फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष के अलावा साउथ अभिनेता नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के गाने पहले ही दर्शकों को बेहद पसंद आ चुके हैं। कुबेर एक भारतीय क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। शेखर कम्मुला ने चैतन्य पिंगली के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को तेलुगु और तमिल भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था। फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *