Kuberaa Day 5: पांचवें दिन धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ की कमाई में दिखी गिरावट, वीकएंड पर ही बस हुई मालामाल

Kuberaa Day 5: पांचवें दिन धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ की कमाई में दिखी गिरावट, वीकएंड पर ही बस हुई मालामाल



धनुष और नागार्जुन जितने चर्चित साउथ इंडिया के दर्शकों के बीच हैं, उतने ही फेमस हिंदी पट्टी में भी हैं। हाल ही में इन दो उम्दा कलाकारों की एक साउथ फिल्म ‘कुबेर’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जानिए, पांचवें दिन में इस फिल्म ने कितनी कमाई की है। क्यों इसकी कमाई में मंगलवार को गिरावट नजर आई। 

 




Trending Videos

Dhanush Nagarjuna Kuberaa Day 5  Tuesday Box Office Collection

फिल्म ‘कुबेर’ बॉक्स में धनुष
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पांचवें दिन का कलेक्शन

अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘कुबेर’ ने पांचवें दिन 4.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही किया है। जबकि चौथे दिन इसने 6.8 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं शनिवार और रविवार को लगभग 16 से 17 करोड़ रुपये के बीच का कलेक्शन किया था। वीकएंड पर ही यह फिल्म मालामाल हुई। ऐसा होता भी है, दर्शक वीकएंड पर ही बड़ी संख्या में फिल्म देखने आते हैं। यही कारण है कि साेमवार और मंगलवार को ‘कुबेर’ की कमाई में गिरावट देखी गई। 


Dhanush Nagarjuna Kuberaa Day 5  Tuesday Box Office Collection

फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष और नागार्जुन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म ‘कुबेर’ का कुल कलेक्शन 

फिल्म ‘कुबेर’ का कुल कलेक्शन अब तक 59.51 करोड़ रुपये है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 120 करोड़ रुपये में बनी है। ऐसे में देखा जाए तो अपने बजट की आधी लागत ये वसूल कर चुकी है। आने वाले वीकएंड में इसकी कमाई में इजाफा भी हो सकता है। 


Dhanush Nagarjuna Kuberaa Day 5  Tuesday Box Office Collection

फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष और नागार्जुन
– फोटो : अमर उजाला


थ्रिलर-इमोशन से भरी है कहानी 

फिल्म ‘कुबेर’ की कहानी पावर, पैसे के ईद-गिर्द बुनी गई है। धनुष इसमें एक भिखारी के रोल में नजर आए। वहीं नागार्जुन एक सीधे और ईमानदार आदमी का रोल किया है। रश्मिका मंदाना, जिम सरभ और दिलीप ताहिल भी इस फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के डायरेक्टर शेखर कम्मुला हैं। 


Dhanush Nagarjuna Kuberaa Day 5  Tuesday Box Office Collection

फिल्म ‘कुबेर’ और ‘सितारे जमीन पर’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


आमिर खान की फिल्म से टक्कर 

इस वक्त सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी लगी है। इस फिल्म से ही पैन इंडिया मूवी ‘कुबेर’ की टक्कर है। दोनों ही फिल्मों की ऑडियंस अलग है। ऐसे में देखना होगा कि कौन बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में बाजी मारता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *