Site icon bollywoodclick.com

Kuberaa Day 7 Collection: लगातार घटती जा रही है ‘कुबेर’ की कमाई, जानिए धनुष-नागार्जुन की फिल्म का कलेक्शन

Kuberaa Day 7 Collection: लगातार घटती जा रही है ‘कुबेर’ की कमाई, जानिए धनुष-नागार्जुन की फिल्म का कलेक्शन



साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। फिल्म की रिलीज को आज पूरे सात दिन हो चुके हैं। आइए जानिए फिल्म ने आज गुरुवार को सातवें दिन कितने का कलेक्शन किया है।

 




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘कुबेर’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


फिल्म का अब तक का कलेक्शन

धनुष की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कुबेर’ की रिलीज को आज पूरे सात दिन हो चुके हैं। फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 16.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 17.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और चौथे दिन सोमवार को फिल्म ने 6.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। पांचवे दिन मंगलवार को ‘कुबेर’ ने 5.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। छठे दिन फिल्म ने 4.4 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब आज गुरुवार का कल्केशन भी आ गया है।


3 of 5

कुबेर
– फोटो : अमर उजाला


सातवें दिन फिल्म की कमाई

भरपूर एक्शन से भरी साउथ एक्टर धनुष की फिल्म ‘कुबेर’ की शुरुआत जरूर शानदार रही, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार घटती जा रही है। sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म ने आज 26 जून गुरुवार को 2.44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो पहले की कमाई से काफी कम है।

 


4 of 5

कुबेर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म की कहानी

फिल्म ‘कुबेर’ की कहानी धन की खोज और उसके परिणामों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में एक भिखारी नाटकीय परिवर्तन से गुजरता है, जो पात्रों के सामने आने वाले लालच, महत्वाकांक्षा और नैतिक दुविधाओं के विषयों की खोज करता है, जिससे मुक्ति की खोज होती है।

 


5 of 5

कुबेर
– फोटो : अमर उजाला


फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म ‘कुबेर’ में धनुष के अलावा साउथ अभिनेता नागार्जुन, रश्मिका मंदाना, जिम सर्भ और दलीप ताहिल ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म में संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है। कुबेर एक भारतीय क्राइम ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन शेखर कम्मुला ने किया है। शेखर कम्मुला ने चैतन्य पिंगली के साथ मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। श्री वेंकटेश्वर सिनेमा एलएलपी और एमिगोस क्रिएशंस द्वारा निर्मित इस फिल्म को तेलुगु और तमिल भाषाओं में एक साथ शूट किया गया था।

यह भी पढ़ें:

 


Exit mobile version