Kunal Kamra: क्या नहीं होगा कुणाल का शो? शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने बुकमायशो को लिखा पत्र

Kunal Kamra: क्या नहीं होगा कुणाल का शो? शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने बुकमायशो को लिखा पत्र


स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ‘गद्दार’ वाला बयान देने के बाद से ही वह विवादों में बने हुए हैं। अब शिवसेना युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल ने बुकमायशो को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे कुणाल कामरा को उनके आगे के शो के लिए टिकटिंग प्लेटफार्म उपलब्ध न कराएं।

Trending Videos

पत्र में राहुल कनाल ने क्या लिखा?

राहुल कनाल ने पत्र में कुणाल कामरा को आदतन गलत व्यवहार करने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा, “मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बुक माई शो को यह पत्र लिख रहा हूं, ताकि आपका ध्यान ऑपरेशन से संबंधित महत्वपूर्ण सार्वजनिक हित के मामले की ओर ला सकूं। मेरे संज्ञान में आया है कि बुक माई शो पहले भी कुणाल कामरा को उनके शो के लिए टिकट बिक्री की सुविधा दे चुका है। कामरा एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो आदतन गलत व्यवहार करते आए हैं। कामरा भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों और अन्य हस्तियों को अक्सर निशाना बनाते और उन्हें बदनाम करते आए हैं। ये काम निश्चित तौर पर एक आपराधिक साजिश का हिस्सा है, जो मनोरंजन या कॉमेडी के दायरे से बाहर का है।”

कनाल ने आगे लिखा कि कुणाल कामरा ने अपने स्क्रिप्टेड दुर्भावनापूर्ण बयानों के साथ कई बार नैतिक और कानूनी सीमाओं को पार किया है। ऐसी टिप्पणियों से न केवल आम जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचती है, बल्कि सामाजिक सद्भाव के खराब होने की भी आशंका बढ़ती है।

इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें: Kunal Kamra: कुणाल कामरा ने मांगी माफी, शो में शामिल हुए शख्स को दिया जबरदस्त ऑफर; जानें क्या है पूरा मामला

कुणाल कामरा को मंच देने से किया मना

राहुल कनाल ने अनुरोध करते हुए लिखा कि इन बातों को ध्यान में रखते हुए वह चाहते हैं कि बिग ट्री एंटरटेनमेंट और बुक माई शो अपने मंच पर कुणाल कामरा के शो को बुक या प्रसारित करने से बचें। उनके कार्यक्रमों के लिए टिकट बिक्री की सुविधा जारी रखना उनके विभाजनकारी बयानबाजी का समर्थन माना जा सकता है, जिसका शहर की जनभावना और व्यवस्था पर गहरा असर पड़ सकता है। उन्होंने अंत में कहा कि “मुझे विश्वास है कि अपने दर्शकों और समाज की भलाई के लिए एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, बुक माई शो इस मामले पर गंभीरता से विचार करेगा और शांति और सद्भाव बनाए रखने के हित में काम करेगा।”

यह खबर भी पढ़ें: Kunal Kamra Row: ‘लोकतांत्रिक तरीके से कलाकार की हत्या कैसे की जाए’, आपत्तिजनक टिप्पणी विवाद पर बोले कुणाल

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता पर बिना नाम लिए टिप्पणी की थी और एक गाने के माध्यम से गद्दार कहा था। यह बात शिवसेना को समर्थकों को पसंद नहीं आई। इसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। कामरा के खिलाफ मुंबई एकनाथ और शिंदे के राजनीतिक गढ़ ठाणे के अन्य पुलिस थानों में भी अलग-अलग एफआईआर दर्ज हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *