Site icon bollywoodclick.com

Kunal Khemu: भारत-पाक तनाव पर अब जाकर बोले कुणाल खेमू, नेटिजंस कर रहे ट्रोल; बोले- ‘बड़े जल्दी जाग गए’

Kunal Khemu: भारत-पाक तनाव पर अब जाकर बोले कुणाल खेमू, नेटिजंस कर रहे ट्रोल; बोले- ‘बड़े जल्दी जाग गए’


पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है, जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़ी कड़ाई से दिया। हालांकि, अब हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ एक्टर्स इसे लेकर अब अपने दुख बयां कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता कुणाल खेमू ने भी भारत-पाक संघर्ष को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। इसके बाद से ही एक्टर को नेटिजंस ट्रोल कर रहे हैं। आइए जानते हैं..

Trending Videos

कुणाल खेमू ने क्या कहा? 

अभिनेता कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि डर, चिंता, क्रोध, दुख, जीत, वीरता की भावना आदि ये सब धीरे-धारे सामान्य स्थिति में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पूरा देश एक कठिन परीक्षा से गुजर रहा है। इस संघर्ष ने अधिकांश लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित नहीं किया, लेकिन इससे सभी किसी ना किसी तौर पर प्रभावित हुए। सभी ने इस संघर्ष को अपने तरीके से निपटाया है। 

 

यह खबर भी पढ़ें: Mouni Roy: ट्रोलर्स पर भड़कीं मौनी रॉय, बोलीं- ‘वो सिर्फ ग्लैमर देखते हैं, मेहनत नहीं’

कुणाल ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

आगे अभिनेता ने लिखा कि इस संघर्ष के दौरान गई जानों की भरपाई कोई नहीं कर सकता। कुणाल ने कहा, ‘इस दुनिया में आतंक के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर के रूप में जवाबी कार्रवाई ही इसका हकदार है। मैं भारत के नागरिक के रूप में देश के नेताओं और इसकी सशस्त्र सेनाओं की शक्ति का आभारी हूं, जिन्होंने न केवल इस देश के लोगों और मूल्यों की रक्षा की। इसके अलावा पूरी दुनिया को यह भी दिखाया कि अगर हम सम्मान में अपना सिर झुका सकते हैं तो हम किसी को भी अपने ऊपर कदम रखने की अनुमति नहीं देंगे। हमारे पास उन लोगों के पैर कुचलने की शक्ति और संकल्प है जो हमें या हमारे परिवारों और साथी नागरिकों के जीवन को खतरा पहुंचाते हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Patralekhaa: पत्रलेखा ने ‘लव गेम्स’ में बोल्ड सीन को लेकर बताया खतरनाक सच, बोलीं- दोबारा कभी नहीं करूंगी

नेटिजंस ने किया ट्रोल

इतने दिनों बाद कुणाल खेमू के इस पोस्ट को देख नेटिजंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया कि आप बहुत लेट हैं सर। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि बड़ी जल्दी जाग गए। इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि सब हो गया भाई, अब तक क्या सोचकर चुप थे। चलो देर आए दुरुस्त आए। 



Exit mobile version