साल 2000 में शुरू हुए चर्चित धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन शुरू होने वाला है। सीजन 2 की शुरुआत इसी महीने से होगी। फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि इस सीरियल में वे तुलसी यानी स्मृति ईरानी को देख सकेंगे। आज शुक्रवार को इस सीरियल का टीजर जारी किया गया है। साथ ही रिलीज डेट भी है। जानिए

2 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
स्टार प्लस ने इंस्टाग्राम अकाउंट से शो का टीजर रिलीज किया है। इसमें अभिनेत्री स्मृति ईरानी की झलक है। उनकी एंट्री के साथ बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘कभी-कभी सोचती हूं, अपने वो नहीं जो तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं। अपने वो हैं जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं। लगता है जैसे कल की ही बात हो जब मैं शांति निकेतन आई थी, जहां एक छत के नीचे रहकर भी दिलों में फासले थे। कभी बच्चे राह से भटके, कभी बहू-बेटियों में फर्क किया गया, पर एक मां-पत्नी और बहू का फर्ज कहता है उसूलों के साथ प्यार हो तो परिवार जुड़ा रहता है’।

3 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
कब से शुरू होगा शो?
आगे कहती हैं, ‘आज की दौड़ती भागती जिंदगी में संस्कार, मूल्य और भी मायने रखते हैं। बदलते वक्त के साथ तो चुनौतियां भी हैं। पर संस्कार जो तब थे, आज भी वही हैं। फिर आ रही है तुलसी, आपके आंगन में खिलने’। टीजर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बदलते वक्त में एक नई नजर के साथ लौट रही है तुलसी! उनके इस नए सफर में जुड़ने के लिए क्या आप तैयार हैं’? इस शो को 29 जुलाई से रात साढ़े दस बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकेगा।

4 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
पहले सीजन ने मचाया था तहलका
चर्चित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ साल 2008 में शुरू हुआ तो दर्शकों के बीच इसने तहलका मचा दिया। तुलसी, मिहिर विरानी, बा, गायत्री, दक्षा गौरी सहित कई किरदार मानो दर्शकों के परिवार के ही सदस्य बन गए। फिर साल 2008 आया और सीरियल ने विदा ले ली। शो की लीड कलाकार स्मृति ईरानी ने राजनीति में दस्तक दी। करीब 17 साल बाद यह शो दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है, यह तो दर्शकों के लिए खुशी की बात है ही, मगर इससे भी ज्यादा खुशी इसकी है कि स्मृति ईरानी भी शो में नजर आएंगी।

5 of 5
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
– फोटो : इंस्टाग्राम
दर्शकों ने जताया उत्साह
टीजर पर दर्शकों की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या कमाल का टीजर है। नई पीढ़ी को इसी की जरूरत है’। एक यूजर ने लिखा, ‘पर्दे की सबसे खूबसूरत किरदार की वापसी हो रही है। इंतजार है हमें देखने के लिए। शुभकामनाएं’। तमाम यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि इससे ‘अनुपमा’ सीरियल की टीआरपी कम हो जाएगी।