Site icon bollywoodclick.com

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: इस सीरियल से हिट हुए कई एक्टर्स, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: इस सीरियल से हिट हुए कई एक्टर्स, जानिए लिस्ट में कौन-कौन है शामिल



जल्द ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन दर्शकों को देखने को मिलेगा। लगभग 25 साल पहले इस सीरियल के पहले सीजन ने टीआरपी के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। साथ ही इस सीरियल के जरिए कई नए एक्टर्स टीवी के नामी और हिट सितारे भी बन गए। 




Trending Videos

2 of 8

स्मृति ईरानी
– फोटो : इंस्टाग्राम


स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी आज पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं। मगर टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वह तुलसी विरानी का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुईं। आज भी इस किरदार के नाम से उन्हें पहचाना जाता है।  


3 of 8

रोनित रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम @ronitboseroy


रोनित रॉय

टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रोनित रॉय ने मिहिर विरानी का रोल निभाया था। इस सीरियल के बाद वह कई हिट टीवी सीरियल का हिस्सा बने। इन दिनों फिल्मों में भी अलग-अलग तरह के किरदार निभाकर काफी मशहूर हो चुके हैं।  


4 of 8

जया भट्टाचार्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@jaya.bhattacharya


जया भट्टाचार्य

जया भट्टाचार्य ने सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पायल का किरदार निभाया था। यह सीरियल में नेगेटिव रोल था। आगे चलकर भी जय भट्टाचार्य ने कई टीवी सीरियल में पॉपुलर नेगेटिव रोल निभाए हैं। 


5 of 8

मौनी रॉय
– फोटो : इंस्टाग्राम


मौनी रॉय

आज मौनी रॉय फिल्मों में एक्टिंग कर रही हैं। साथ ही टीवी सीरियल ‘नागिन’ के जरिए उन्हें पहचाना जाता है। लेकिन मौनी रॉय भी टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी विरानी के रोल में नजर आईं। इस सीरियल ने ही मौनी को टीवी की दुनिया में पहचान दी। 


Exit mobile version