Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 साल बाद सीरियल की वापसी, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई शूटिंग

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 25 साल बाद सीरियल की वापसी, कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई शूटिंग


एकता कपूर प्रोड्यूस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन भी जल्द टीवी पर टेलीकास्ट होगा। नए सीजन में भी दर्शकों को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय, तुलसी और मिहिर के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही सीरियल में अपनी वापसी के बारे में स्मृति ईरानी ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। 

Trending Videos

शूटिंग को रखा जा रहा है सीक्रेट 

इन दिनों सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंग चल रही है। मगर इस शूटिंग को पूरी तरह से सीक्रेट रखा जा रहा है। सेट पर मोबाइल फोन लाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि सभी एक्टर्स के फोन पर टेप चिपका दिए गए हैं, जिससे कोई जानकारी बाहर न जा सके। सेट पर काम करने वाले सभी लोगों से गोपनीयता का समझौता साइन करवाया गया है। स्मृति ईरानी को Z-प्लस की सुरक्षा दी गई।

क्या होगी इस बार की कहानी 

नए सीजन की कहानी का जहां तक सवाल है तो इस बार फैमिली इमोशन के साथ सोशल, पाॅलिटिकल मुद्दों को भी सीरियल में जोड़ा जाएगा। इस बार सीरियल के महज 150 एपिसोड ही दर्शकों को देखने को मिलेंगे। बताते चलें कि 25 साल पहले ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने लगभग 1000 से अधिक एपिसोड पूरे किए थे। नया सीजन मिड जुलाई में टेलीकास्ट होगा।  

ये खबर भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: जब मिहिर की मौत से टूटे टीआरपी के रिकॉर्ड, जानिए सीरियल से जुड़े चर्चित किस्से 

सीरियल में वापसी पर स्मृति ईरानी ने क्या कहा 

स्मृति ईरानी ने भी सोमवार को दिए अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के बारे में एक खास बात कही। वह कहती हैं, ‘मैं नए सीजन में योगदान देकर इस सीरियल की विरासत का सम्मान करना चाहती हूं। एक ऐसे फ्यूचर को बनाने में मदद करना चाहती हूं, जहां इंडियन क्रिएटिव इंडस्ट्री को मजबूत बनाया जाए।’ 

इस सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं। वह इस सीरियल को बनाने के अलावा VVAN और ‘भूत बंगला’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर रही हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *