Site icon bollywoodclick.com

L2 Empuraan: एडवांस बुकिंग में दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘एल 2 एम्पुरान’, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

L2 Empuraan: एडवांस बुकिंग में दोनों हाथों से नोट बटोर रही ‘एल 2 एम्पुरान’, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड






Trending Videos

2 of 7

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल

दरअसल, ओपनिंग डे की प्री-सेल्स में इसने विदेशों में 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले कोई भी मलयालम फिल्म एडवांस बुकिंग में इतनी कमाई नहीं कर सकी है। सैकनिल्क के मुताबिक ‘एल 2: एम्पुरान’ ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ऐसा उत्साह पैदा किया है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया। अभी तक फिल्म की वर्ल्डवाइड प्री-सेल्स 12 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है। फिल्म को रिलीज होने में अभी छह दिन बाकी हैं। विदेशों में फैंस इस फिल्म को लेकर इतने उत्साहित हैं कि टिकटों की बुकिंग तेजी से हो रही है।

Alia Bhatt: शूट के लिए गईं आलिया ने की हरकत, वायरल हो रहा वीडियो


3 of 7

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : सोशल मीडिया


भारत में भी जोरदार शुरुआत

भारत में आज यानी 21 मार्च से फिल्म की प्री-बुकिंग शुरू हुई है। दक्षिण भारत में इस फिल्म के शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें जताई जा रही हैं। मोहनलाल और पृथ्वीराज की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही लोगों का जोश बढ़ा दिया है।


4 of 7

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : एक्स


पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है फिल्म

‘एल 2: एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने को तैयार है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन यह फिल्म वर्ल्डवाइड 40 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। यह आंकड़ा मौजूदा समय की सबसे बड़ी मलयालम ओपनर ‘मरक्कर’ से दोगुना है। उस फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये कमाए थे। अगर फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले तो’एल 2: एम्पुरान’ मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। अभी यह रिकॉर्ड ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के नाम है, जिसने पूरी दुनिया से 241 करोड़ रुपये बटोरे थे।


5 of 7

‘एल 2 एमपुरान’
– फोटो : एक्स


दमदार स्टारकास्ट के साथ कई भाषाओं में होगी रिलीज

फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजरमुडू जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में भी रिलीज होगी।


Exit mobile version