L2 Empuraan: दर्शकों ने मोहनलाल की फिल्म को बताया मॉलीवुड की ‘KGF 2’, कुछ कहानी से हुए निराश; देखें रिएक्शन

L2 Empuraan: दर्शकों ने मोहनलाल की फिल्म को बताया मॉलीवुड की ‘KGF 2’, कुछ कहानी से हुए निराश; देखें रिएक्शन


साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ अंतत: आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यही वजह है कि फिल्म रिलीज होते ही दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं और फिल्म को देखने के बाद अब उसकी समीक्षा भी कर रहे हैं। दर्शकों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जानते हैं दर्शकों की कुछ प्रतिक्रियाओं के बारे में।

मोहनलाल की एंट्री पर फिदा हुए फैंस

अधिकांश दर्शकों ने फिल्म की तारीफ ही की है और फिल्म के सेकेंड हाफ को शानदार बताया है। दर्शकों ने मोहनलाल की एंट्री की सराहना की है। लोगों ने फिल्म को मास एंटरटेनमेंट बताया और फिल्म के एक्शन दृष्यों की काफी तारीफ की।

 

 

सिनेमेटोग्राफी और दृष्यों की हुई तारीफ

दर्शकों ने फिल्म की सिनेमेटोग्राफी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया। हालांकि, कुछ ने फिल्म के पहले हिस्से को थोड़ा सा धीमा बताया, लेकिन फिल्म के दूसरे भाग को लोगों की जबरदस्त प्रशंसा मिल रही है। यहां तक कि फिल्म के इंटरवल सीन को अब तक का सबसे बेहतरीन दृष्य बताया है। कुछ दर्शकों ने फिल्म को मलयालम भाषा की ‘केजीएफ 2’ बताया है। 

 

यह खबर भी पढ़ें: Shabana Azmi: जावेद-कंगना के कानूनी मामले पर शबाना आजमी का बड़ा खुलासा, कहा- ‘ये आपसी समझौता नहीं था, वो…’

 

कमजोर है फिल्म की कहानी

अधिकांश प्रशंसा से इतर कुछ दर्शकों ने फिल्म को तकनीकी रूप से तो बेहतर बताया, लेकिन फिल्म की कहानी में सुधार की गुंजाइश जताई। लोगों का मानना है कि इस फिल्म से बहुत उम्मीद थी। यह और भी बेहतर हो सकती थी। कहानी कमजोर है।

 

 

मील का पत्थर साबित हो सकती थी फिल्म, लेकिन…

कुछ दर्शकों ने फिल्म की कहानी को लंबा बताया, जिससे फिल्म उबाऊ हो गई। दर्शकों का मानना है कि फिल्म की कहानी अगर और अच्छी होती तो यह फिल्म मॉलीवुड के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती थी। हालांकि, फिल्म के सीन और तकनीकी पहलू की तारीफ हो रही है।

 

 

यह खबर भी पढ़ें: Salman Khan: गैलेक्सी हमले पर पहली बार बोले सलमान; कहा- जितनी उम्र लिखी है, उतनी तो रहेगी ही; परेशानी भी बताई

 

पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है फिल्म का निर्देशन

फिल्म की बात करें तो सुरेश गोपी द्वारा लिखित और पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित ‘एल 2 एम्पुरान’  2019 में आई सफल फिल्म ‘लूसिफर’ की अगली कड़ी है। फिल्म में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, अभिमन्यु सिंह, जेरोम फ्लिन और सोराज वेंजरामूडू जैसे कलाकार भी प्रमख भूमिकाओं में हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *