Site icon bollywoodclick.com

L2 Empuraan: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी ‘एल 2 एम्पुरान’, सिर्फ नौ दिनों में बनाया रिकॉर्ड

L2 Empuraan: सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बनी ‘एल 2 एम्पुरान’, सिर्फ नौ दिनों में बनाया रिकॉर्ड


पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की हालिया रिलीज फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब ये फिल्म मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने सिर्फ नौ दिनों में ही मलयालम की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ को पीछे छोड़ दिया है।

Trending Videos

‘मंजुम्मेल बॉयज’ को छोड़ा पीछे

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ अब तक दुनियाभर में 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है और अभी भी सिनेमाघरों में शानदार तरीके से चल रही है। इससे पहले चिदंबरम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने दुनियाभर में कुल 241 करोड़ रुपए की कमाई की थी। जिसे ‘एल 2 एम्पुरान’ ने अपनी रिलीज के सिर्फ नौ दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है।

यह खबर भी पढ़ें: Allu Arjun Birthday: बच्चों और परिवार के साथ अल्लू अर्जुन ने मनाया अपना जन्मदिन, पत्नी ने दिखाई जश्न की झलक

भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म

यही नहीं मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एल 2 एम्पुरान’ भारत में अब तक 106 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इससे आगे अब सिर्फ ‘अदुजीविथम’ (167.50 करोड़) और ‘2018’ (110.50 करोड़ रुपये) ही हैं। जिस रफ्तार से ‘एल 2 एम्पुरान’ सिनेमाघरों में चल रही है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही ‘2018’ को भी पीछे छोड़ देगी। वहीं ‘एल 2 एम्पुरान’ इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मामले में भी तीसरे नंबर पर है। उससे आगे अब सिर्फ विक्की कौशल की ‘छावा’ और अभिनेता वेंकटेश की ‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ ही हैं।

यह खबर भी पढ़ें: Hrithik Roshan: इस साउथ निर्देशक के साथ पर्दे धमाल मचाने की तैयारी में ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर अटकलें तेज

विवादों में भी घिर चुकी है फिल्म

पृथ्वीराज सुकुमारन द्वारा निर्देशित ‘एल 2 एम्पुरान’ विवादों में भी फंस चुकी है। हालांकि, इससे फिल्म की कमाई पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। इस फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा मंजू वॉरियर, सूरज वासुदेवन और टोविनो थामस जैसे सितारे भी नजर आए हैं।

Exit mobile version