‘पुष्पा 2’ के बाद से ही दक्षिण भारतीय फिल्मों को लेकर देश भर के दर्शकों में क्रेज देखा जाने लगा है। 27 मार्च को फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ भी देश भर में रिलीज हुई। माेहनलाल जैसे दिग्गज अभिनेता के होने के बावजूद इस फिल्म की कमाई 6वें दिन आकर कम होने लगी है। साथ ही जानिए इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।

2 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
6वें दिन की कमाई
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ ने 6वें दिन 5.44 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह सोमवार यानी 5वें दिन हुई कमाई से काफी कम है। पांचवें दिन इस फिल्म ने 11.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह देखा जाए तो मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की इस फिल्म के कलेक्शन में अब गिरावट नजर आने लगी है।

3 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
फिल्म की कुल कमाई
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ की कुल कमाई की बात की जाए तो इसने अब तक 75.59 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि इसका बजट लगभग 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अभी भी यह फिल्म अपने बजट को वसूलने से काफी दूर है। पहले दिन भी इस फिल्म ने 21 करोड़ रुपये से अपना खाता बॉक्स ऑफिस पर खोला था।
ये खबर भी पढ़ें: L2 Empuraan: विवाद के बाद फिर से सेंसर की गई ‘एल 2 एम्पुरान’, जानिए कितने सीन पर चली कैंची

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म से विवाद भी जुड़ रहे हैं
यह फिल्म इन दिनों विवाद में भी घिर चुकी है। दरअसल, केरल बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि इस फिल्म में गुजरात दंगों की घटना को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक स्तर पर विरोध शुरू हो चुका है। इस विरोध का असर भी फिल्म के कलेक्शन पर नजर आ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें:L2 Empuraan: फिल्म पर बैन की मांग तेज, बीजेपी नेता ने कोर्ट में दायर की याचिका, सुरेश गोपी बोले- यह सब बिजनेस

5 of 5
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
इन कलाकारों ने किया अभिनय
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ साल 2019 में रिलीज हुई ‘लूसिफेर’ का सीक्वल है। जहां तक ‘एल 2 एम्पुरान’ की स्टार कास्ट की बात है तो इसमें मोहनलाल के अलावा टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे कई कलाकार हैं। पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनय करने के साथ इस फिल्म का निर्देशन भी किया है।