दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर अभिनेता मोहनलाल के अभिनय से सजी फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 11वें दिन में आकर यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की तरफ बढ़ रही है। जानिए, इस फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है?

2 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम @mohanlal
11वें दिन का कलेक्शन
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार अब तक फिल्म का ‘एल 2 एम्पुरान’ ने रविवार के दिन यानी 11वें दिन 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया है, साथ ही फिल्म में मोहनलाल के साथ अभिनय भी किया है।

3 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम@mohanlal
‘एल 2 एम्पुरान’ का कुल कलेक्शन
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ के अब तक कलेक्शन की बात करें तो इसने 97.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, अगर आने वाले दिनों में 3 करोड़ रुपये बटोर ले। वैसे अभी यह फिल्म अपना बजट वसूलने से काफी दूर है।

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
सलमान की ‘सिकंदर’ को दे रही टक्कर
फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ के अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी लगी है। सलमान की यह फिल्म उम्मीद से कम कलेक्शन कर रही है। ऐसे में देश भर के दर्शकों का ध्यान मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ पर जा रहा है, इसलिए यह फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है। रविवार को भी इस फिल्म ने छुट्टी का फायदा उठाया है और अच्छा कलेक्शन कर लिया है।

5 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विवाद भी जुड़ चुका है
‘एल 2 एम्पुरान’ फिल्म से पिछले दिनों एक विवाद भी जुड़ गया था। केरल बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि इस फिल्म में गुजरात दंगों की घटना को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। ऐसे में मोहनलाल की फिल्म का राजनीतिक स्तर पर विरोध हो रहा है। वैसे इस बात का फिल्म के कलेक्शन पर ज्यादा असर नजर नहीं आ रहा है।