L2 Empuraan Collection: 100 करोड़ से चंद लाख की दूरी पर ‘एल 2 एम्पुरान’, जानिए 12वें दिन किया कितना कलेक्शन

L2 Empuraan Collection: 100 करोड़ से चंद लाख की दूरी पर ‘एल 2 एम्पुरान’, जानिए 12वें दिन किया कितना कलेक्शन



मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ 100 करोड़ रुपये के कलेक्शन से 71 लाख रुपये की दूरी पर है। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म रिलीज के 12वें दिन सौ करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई है। आइए जानते हैं फिल्म ने 12वें दिन कितना कलेक्शन किया है?




Trending Videos

L2 Empuraan box office collection day 12 mohanlal prithviraj sukumaran movie day wise earning

2 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


12वें दिन का कलेक्शन

पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिल्म अपने बड़े बजट के चलते डगमगाती नजर आई। 21 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने वाली फिल्म दूसरे दिन 11 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई। पहले सप्ताह में फिल्म ने 88.25 करोड़ का कलेक्शन किया। 12वें दिन की कमाई की बात करें तो इसने अब तक 0.94 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। 


L2 Empuraan box office collection day 12 mohanlal prithviraj sukumaran movie day wise earning

3 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘एल 2 एम्पुरान’ का कुल कलेक्शन

फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक बॉक्स ऑफिस से 99.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। उम्मीद है कि फिल्म आज देर रात तक 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। फिल्म का मुकाबला सलमान खान की ‘सिकंदर’ से है और यह अच्छी खासी टक्कर दे रही है। हाल ही में सलमान खान की ‘सिकंदर’ सौ करोड़ रुपये के कलेक्शन का आंकड़ा पार किया है।


L2 Empuraan box office collection day 12 mohanlal prithviraj sukumaran movie day wise earning

4 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


किस दिन किया कितना कलेक्शन

दिन  कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 21
दूसरा दिन 11.1
तीसरा दिन 13.25
चौथा दिन 13.65
पांचवां दिन 11.15
छठा दिन 8.55
सातवां दिन 5.65
आठवां दिन 3.9
नौवां दिन 2.9
दसवां दिन 3.35
ग्यारहवां दिन 3.85
बारहवां दिन 0.94 अब तक
कुल कलेक्शन 99.29


L2 Empuraan box office collection day 12 mohanlal prithviraj sukumaran movie day wise earning

5 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


विवादों में भी ‘एल 2 एम्पुरान’

फिल्म पिछले कुछ दिनों से विवादों में भी घिरी है। केरल बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि इस फिल्म में गुजरात दंगों की घटना को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है। ऐसे में मोहनलाल की फिल्म का राजनीतिक स्तर पर विरोध हो रहा है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *