Site icon bollywoodclick.com

L2 Empuraan Collection Day 10: ‘एल 2 एम्पुरान’ का वीकएंड भी रहा फीका, जानिए 10वें दिन की कितनी कमाई

L2 Empuraan Collection Day 10: ‘एल 2 एम्पुरान’ का वीकएंड भी रहा फीका, जानिए 10वें दिन की कितनी कमाई



पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ को बेशक अपने बड़े बजट की मार झेलनी पड़ रही है। 180 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स पर अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ है। वहीं, फिल्म की कमाई भी दिन-ब-दिन गिरती जा रही है। वीकएंड पर भी फिल्म को मन मुताबिक दर्शक नहीं मिल रहे हैं। आइए जानते हैं रिलीज के दसवें दिन मोहनलाल की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया। 




Trending Videos

2 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


10वें दिन का कलेक्शन

मोहनलाल की ‘लूसिफर’ कम बजट में बनी फिल्म थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया। उसी फिल्म का सीक्वल ‘एल 2 एम्पुरान’ लेकर पृथ्वीराज सुकुमारन आए, लेकिन इस बार फिल्म का बजट इतना ज्यादा हो गया कि 21 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शुरुआत करने के बाद भी फिल्म को लागत निकालने का खतरा मंडरा रहा है। खैर, इसके 10वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 


3 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘एल 2 एम्पुरान’ का कुल कलेक्शन

‘एल 2 एम्पुरान’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 93.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म ने 88.25 करोड़ का कलेक्शन किया।


4 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘एल 2 एम्पुरान’ ने किस दिन किया कितना कलेक्शन?

 

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 21
दूसरा दिन 11.1
तीसरा दिन 13.25
चौथा दिन 13.65
पांचवां दिन 11.15
छठा दिन 8.55
सातवां दिन 5.65
आठवां दिन 3.9
नौवां दिन 2.9
दसवां दिन 2.7 अब तक
कुल कलेक्शन 93.85 

 


5 of 5

एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब


कलेक्शन में लगातार गिरावट जारी

फिल्म की कमाई में पहले दिन के बाद से ही लगातार गिरावट जारी है। पहले दिन 21 करोड़ से खाता खोलने के बाद यह सीधा 11.1 करोड़ के कलेक्शन पर आ गई थी। इसके बाद वीकएंड पर भी कमाई में उछाल नहीं देखा गया। अब फिल्म दूसरे वीकएंड का भी लाभ नहीं उठा पा रही है।


Exit mobile version