
2 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : इंस्टाग्राम @mohanlal

3 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : यूट्यूब वीडियो ग्रैब
लाखों में सिमटी कमाई
‘एल 2 एम्पुरान’ दूसरे हफ्ते में औसत प्रदर्शन कर रही है। कल मंगलवार को 13वें दिन इस फिल्म ने 1.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके बाद यह फिल्म अब लाखों में सिमटती दिख रही है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक आज बुधवार को 14वें दिन इस फिल्म ने 70 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया। इसका टोटल नेट कलेक्शन 101.9 करोड़ रुपये हो चुका है।

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जाट’ बनेगी ‘एल 2 एम्पुरान’ के लिए चुनौती?
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एल 2 एम्पुरान’ 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। इस हिसाब से फिल्म की कमाई काफी सुस्त हो चुकी है। फिलहाल इसके सामने ‘छावा’ टिकी है। वहीं, कल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में सनी देओल की ‘जाट’ आ रही है, जिसका असर फिल्म के कारोबार पर पड़ सकता है।

5 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : सोशल मीडिया
‘एल 2 एम्पुरान’ का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। साथ ही उन्होंने इसमें अहम भूमिका भी निभाई है। फिल्म में टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, अभिमन्यु सिंह और सूरज वेंजारामूडू जैसे कई कलाकार हैं।