1 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। रविवार को कोच्चि में ममूटी और मोहनलाल ने मिलकर इसका टीजर रिलीज किया। यह मोहनलाल की साल 2019 की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में भी मोहनलाल लूसिफर के किरदार में वापसी कर रहे हैं। ‘लूसिफर’ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।

2 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘जंग बुराई और बुराई के बीच है’
रविवार को फिल्म का दो मिनट 23 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। टीजर के बैकग्राउंड में ‘जंग बुराई और बुराई के बीच है..’ सुनाई देता है, जो फिल्म में अभिनेता के किरदार लुसिफर के बारे में बताता है। मोहनलाल अपने पुराने किरदार में ही नजर आएंगे, लेकिन इस बार वह और खतरनाक रूप में नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते दिखे आमिर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए कही ये खास बात

3 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
यूट्यूब की इस तकनीक का किया इस्तेमाल
मोहनलाल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुछ अलग किया है। यह देश में पहली बार हो रहा है कि यूट्यूब पर किसी फिल्म का टीजर दर्शक अपनी भाषा में चुन कर एक ही लिंक पर देख सकते हैं। यूट्यूब की इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला यह पहला टीजर है।
यह खबर भी पढ़ें: Kajol: राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई मेहमानों ने गाया ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना, काजोल ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

4 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर के साथ इसका पोस्टर भी जारी किया गया। मोहनलाल की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पांच भारतीय भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।

5 of 5
एल 2 एम्पुरान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
ममूटी, मोहनलाल और सुकुमारन ने रिलीज किया पोस्टर
फिल्म के टीजर रिलीज के ग्रैंड इवेंट में निर्देशक और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मोहनलाल, ममूटी, टोविनो थॉमस, मुरली गोपी, बेसिल जोसेफ, मनोज के जयन, जोशी, सत्यन एंथिकाड और अन्य लोग भी मौजूद रहे। मोहनलाल और ममूटी ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया।