1 of 5
कृति सेनन, नितांशी गोयल
– फोटो : इंस्टाग्राम
लापता लेडीज’ में ‘फूल’ बनकर दर्शकों के दिलों में पहचान बनाने वाली नितांशी गोयल ने कम उम्र में ही वह कामयाबी हासिल कर ली है, जिसका सपना हर कलाकार देखता है। कमसिन उम्र और करियर की शुरुआत में ही नितांशी के कदमों को सफलता ने चूमा है। अब हाल ही में अभिनेत्री ने बताया है कि लापता लेडीज के लिए उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन से काफी तारीफें मिली थी। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।

2 of 5
नितांशी गोयल
– फोटो : इंस्टाग्राम
कृति ने की नितांशी ती तारीफ
नितांशी की ‘लापता लेडीज’ भले ही ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन आज भी उनके अभिनय की हर तारीफ कर रहा है। अब हाल ही में, फ्री प्रेस से साथ एक साक्षात्कार में नितांशी ने बताया कि एक अवॉर्ड फंक्शन में अभिनेत्री कृति सेनन ने नितांशी की खुलकर तारीफ की थी, जिसे सुन वह काफी मोटिवेटेड फील कर रही थीं।
यह खबर भी पढ़ें: Mika Singh: जब आमिर खान के कमरे में रहने चले गए मीका सिंह, साझा किया साल 1999 का ये किस्सा

3 of 5
नितांशी गोयल
– फोटो : इंस्टाग्राम @nitanshigoelofficial

4 of 5
नितांशी गोयल
– फोटो : इंस्टाग्राम
कृति सेनन ने दिया यह कॉम्पलिमेंट
नितांशी ने आगे बताया कि उन्होंने मुझसे कहा, ‘नितांशी, मैं तुममें छोटी कृति देखती हूं। मैं तुममें खुद का छोटा रूप देखती हूं। और मैं तुम्हें वाकई अच्छी फिल्मों में काम करते देखना चाहती हूं। मैं तुम्हें स्क्रीन पर कमाल करते देखना चाहती हूं।’ जब उन्होंने यह कहा तो मैं बहुत खुश हुई। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल था।”

5 of 5
नितांशी गोयल
– फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्कर की रेस से बाहर हुई फिल्म
बता दें कि इस साल सितंबर में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने इसे भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था। लेकिन लापता लेडीज उन 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में विफल रही, जो अंतिम पांच में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।