{“_id”:”67a0e9e621e7e66aab08a21a”,”slug”:”squid-game-fame-lee-joo-sil-breathed-his-last-at-the-age-of-81-died-of-heart-attack-2025-02-03″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lee Joo-Sil: ‘स्क्विड गेम’ फेम ली जू-सिल ने 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, दिल का दौरा पड़ने से निधन”,”category”:{“title”:”Hollywood”,”title_hn”:”हॉलीवुड”,”slug”:”hollywood”}}
‘स्क्विड गेम फेम ली जू-सिल
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘स्क्विड गेम’ फेम ली जू-सिल का 81 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक ली जू-सिल को 2 फरवरी की सुबह अपने घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था। खबरों की मानें तो इसके बाद उन्हें दक्षिण कोरिया के ग्योंगगी के उइजोंगबू में सेंट मैरी अस्पताल में स्थानांतरित किए जाने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।