Lokesh Kanagaraj: संजय दत्त के बयान पर लोकेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मुझसे गलती हो सकती है’

Lokesh Kanagaraj: संजय दत्त के बयान पर लोकेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मुझसे गलती हो सकती है’


हाल ही में अभिनेता संजय दत्त ने निर्देशक लोकेश कनगराज पर ‘लियो’ फिल्म में उनके किरदार को खराब करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो फिर भी उन्हें पसंद करते हैं। अब संजय दत्त के इस बयान लोकेश कनगराज ने प्रतिक्रिया दी है।

Trending Videos

बयान के बाद संजय दत्त ने किया था लोकेश को फोन

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान लोकेश कनगराज ने संजय दत्त के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वायरल वीडियो के तुरंत बाद संजय दत्त ने मुझे फोन किया और कहा कि मैंने एक मजेदार टिप्पणी की थी, लेकिन लोगों ने उसे काटकर डाल दिया। यह बहुत अजीब लग रहा है और मेरा ऐसा मतलब नहीं था। इसपर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं सर।

लोकेश ने स्वीकारा हो सकती है गलती

हालांकि, इसके बाद लोकेश ने यह भी स्वीकार किया कि हो सकता है कि संजय दत्त का किरदार लिखते वक्त मुझसे कोई गलती हो गई हो। उन्होंने कहा कि मैं कोई जीनियस या दुनिया का कोई महान फिल्मकार नहीं हूं कि ऐसा कुछ न करूं जिससे दूसरे किरदारों पर बुरा असर पड़े। मैंने अपनी फिल्मों में बहुत सारी गलतियां की हैं। यह सब सीखना है। तो हां मैं शायद संजय दत्त के साथ सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक निभाऊंगा।

यह खबर भी पढ़ेंः Sanjay Dutt: ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साहब’ के क्लैश पर संजय दत्त ने दी प्रतिक्रिया, बोले- मैं नहीं चाहता ऐसा हो

संजय दत्त ने दिया था यह बयान

पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘केडी- द डेविल’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान संजय दत्त ने थलपति विजय की ‘लियो’ में एंटनी दास के अपने किरदार को लेकर बात की थी। इस दौरान संजय ने कहा था कि मुझे थलपति विजय के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा। मैं लोकेश से नाराज हूं क्योंकि उन्होंने मुझे कोई बड़ा रोल नहीं दिया। उन्होंने मुझे बर्बाद कर दिया। अब इसी पर लोकेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *