Site icon bollywoodclick.com

Lord Shiva Role In Movies: अक्षय से पहले परदे पर भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये सितारे, देखिए लिस्ट

Lord Shiva Role In Movies: अक्षय से पहले परदे पर भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये सितारे, देखिए लिस्ट


1 of 5

भगवान शिव के रोल में सितारे
– फोटो : सोशल मीडिया

अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘कनप्पा’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म से उनकी झलक सामने आई। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में दिखाई देने वाले हैं। पोस्टर में वे एक हाथ में डमरू और दूसरे में त्रिशूल थामने नजर आए। इससे पहले फिल्म ओएमजी 2 में भी उनका किरदार भगवान शिव पर आधारित रहा। अक्षय कुमार से पहले और भी सितारे परदे पर भगवान शिव की भूमिका अदा कर चुके हैं। 




Trending Videos

2 of 5

रजनीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया

रजनीकांत 

साल 1993 में आई तमिल फिल्म ‘उजहाइपपली’ (Uzhaippali) में रजनीकांत ने कुली का किरदार निभाया, जो पैसों के लिए एक प्रॉपर्टी का, विदेशी रिटर्न मालिक बनने का नाटक करता है। पता चलता है कि जिन्होंने उससे ये नाटक करवाया वो फ्रॉड हैं। इसके बाद लोगों ने रजनीकांत के किरदार को खोजना शुरू किया। पुलिस से बचने के लिए एक्टर फिल्म में भगवान शिव के रोल में नजर आए। 


3 of 5

चिरंजीवी
– फोटो : सोशल मीडिया

चिरंजीवी

साल 2001 में आई फिल्म ‘श्री मंजुनाथ’ में चिरंजीवी भगवान शिव के रोल में नजर आए। उन्होंने सिर्फ भोलेनाथ का गेटअप ही नहीं बनाया था, बल्कि उनका किरदार ही भगवान शिव का था। फिल्म एक ऐसे नास्तिक शख्स, मंजुनाथ की कहानी है जो शिव भक्त लड़की से शादी करता है और खुद भी भोले का भक्त बनने लगता है। मंजुनाथ इस बीच कई मुश्किलों में भी पड़ता है, लेकिन भगवान शिव अलग-अलग रूप बनाए उसकी रक्षा करने आ जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें:

Ronit Roy: अब टीवी-फिल्म एक्टर रोनित रॉय करेंगे सैफ अली खान की सुरक्षा, जानिए कैसे होगा यह मुमकिन?


4 of 5

भगवान शिव के रोल में सितारे
– फोटो : सोशल मीडिया


5 of 5

दयाशंकर पांडे
– फोटो : सोशल मीडिया


Exit mobile version