Loveyapa: जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में शाहरुख ने आमिर को लगाया गले, सलमान ने पूरी की खान की तिकड़ी

Loveyapa: जुनैद-खुशी की ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में शाहरुख ने आमिर को लगाया गले, सलमान ने पूरी की खान की तिकड़ी



1 of 4

सलमान खान-शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI

आज मुंबई में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग हुई। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अभिनीत ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में सितारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही शामिल हुए। शाहरुख के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आमिर खान ने उनका स्वागत किया और प्रशंसकों ने उनकी प्यारी तस्वीरें खींचीं।




Trending Videos

shah rukh khan and salman khan reached at aamir khan son junaid khan khushi kapoor film Loveyapa screening

2 of 4

शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI

स्क्रीनिंग में पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान ने जब जोरदार एंट्री की तो वे बेहद शानदार लग रहे थे। आमिर खान ने भी किंग खान का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। इसके बाद किंग खान ने प्यार से आमिर के गाल पर एक छोटा सा किस किया, जिससे यह दृश्य दिल को छू लेने वाला बन गया।


shah rukh khan and salman khan reached at aamir khan son junaid khan khushi kapoor film Loveyapa screening

3 of 4

जुनैद खान-शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI

साथ पोज देते दिखे आमिर-शाहरुख

इसके बाद शाहरुख ने आमिर के बेटे जुनैद खान को भी गले लगाया, जो इस मौके पर सबसे खास थे। तीनों- शाहरुख, जुनैद और आमिर ने फिर कैमरों के सामने पोज दिए। बाद में मौजूद पैपराजी की खास मांग पर शाहरुख और आमिर ने भी साथ में पोज दिए, जिससे उनके प्रशंसकों को एक यादगार पल मिल गया।


shah rukh khan and salman khan reached at aamir khan son junaid khan khushi kapoor film Loveyapa screening

4 of 4

सलमान खान
– फोटो : ANI

सलमान खान भी आए नजर

वहीं, सलमान खान भी खास अंदाज में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे। सलमान खान भी आमिर और जुनैद के साथ पोज दिए। यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान ने फिल्म के लिए समर्थन दिखाया है। 3 जनवरी, 2025 को सुपरस्टार ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के गाने को एक्स पर शेयर किया था। शाहरुख ने गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘यह गाना बहुत प्यारा है। जुनैद की तरह कोमल। ऑल द बेस्ट खुशी। लवयापा कपल और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार।’




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *