1 of 4
सलमान खान-शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI
आज मुंबई में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग हुई। आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर अभिनीत ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में सितारों की भीड़ उमड़ी, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ही शामिल हुए। शाहरुख के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आमिर खान ने उनका स्वागत किया और प्रशंसकों ने उनकी प्यारी तस्वीरें खींचीं।

2 of 4
शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI
शाहरुख खान ने जब जोरदार एंट्री की तो वे बेहद शानदार लग रहे थे। आमिर खान ने भी किंग खान का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों सुपरस्टार एक-दूसरे को गले लगा रहे थे। इसके बाद किंग खान ने प्यार से आमिर के गाल पर एक छोटा सा किस किया, जिससे यह दृश्य दिल को छू लेने वाला बन गया।
#WATCH | Maharashtra: Actor Shahrukh Khan and Aamir Khan share a warm hug at the screening of ‘Loveyapa’, in Mumbai pic.twitter.com/oiGZyk51DF
— ANI (@ANI) February 5, 2025

3 of 4
जुनैद खान-शाहरुख खान-आमिर खान
– फोटो : ANI
इसके बाद शाहरुख ने आमिर के बेटे जुनैद खान को भी गले लगाया, जो इस मौके पर सबसे खास थे। तीनों- शाहरुख, जुनैद और आमिर ने फिर कैमरों के सामने पोज दिए। बाद में मौजूद पैपराजी की खास मांग पर शाहरुख और आमिर ने भी साथ में पोज दिए, जिससे उनके प्रशंसकों को एक यादगार पल मिल गया।
Shah Rukh Khan, Aamir Khan share warm hug at screening of ‘Loveyapa’, fans excited
Read @ANI Story | https://t.co/fUfFr8zgEr#ShahRukhKhan #SRK #SalmanKhan #AamirKhan pic.twitter.com/Fkhh2iHKm7
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2025

4 of 4
सलमान खान
– फोटो : ANI
सलमान खान भी आए नजर
वहीं, सलमान खान भी खास अंदाज में ‘लवयापा’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे। सलमान खान भी आमिर और जुनैद के साथ पोज दिए। यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान ने फिल्म के लिए समर्थन दिखाया है। 3 जनवरी, 2025 को सुपरस्टार ने आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के गाने को एक्स पर शेयर किया था। शाहरुख ने गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ‘यह गाना बहुत प्यारा है। जुनैद की तरह कोमल। ऑल द बेस्ट खुशी। लवयापा कपल और टीम को मेरा ढेर सारा प्यार।’