1 of 5
फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ जुनैद खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ठंडी शुरुआत की और अब अपने पहले वीकेंड पर भी दर्शकों के लिए तरसती नजर आई। तीसरे दिन भी फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। बॉक्स ऑफिस पर ‘लवयापा’ की टक्कर हिमेश रेशमिया की ‘बैडएस रवि कुमार’ से हुई। हालांकि, यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। आइए जानते हैं जुनैद की फिल्म ने पहले वीकएंड पर कितना कलेक्शन किया?

2 of 5
फिल्म ‘लवयापा’ के एक सीन में जुनैद खान और खुशी कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

3 of 5
‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

4 of 5
‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अद्वैत चंदन की पिछली फिल्मों का कलेक्शन
फिल्म | बजट | कलेक्शन |
सीक्रेट सुपरस्टार | 15 करोड़ रुपये | 63.40 करोड़ रुपये |
लाल सिंह चड्ढा | 180 करोड़ रुपये | 61.36 करोड़ रुपये |
लवयापा | 50 करोड़ रुपये | 4.05 करोड़ रुपये अब तक |

5 of 5
‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘लवयापा’ स्टार कास्ट
‘लवयापा’ के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा योगी बाबू, आशुतोष राणा, सत्यराज, कीकू शारदा और ग्रुशा कपूर शामिल हैं।