Loveyapa Collection Day 4: पहले सोमवार ही निकला ‘लवयापा’ का दम, चौथे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

Loveyapa Collection Day 4: पहले सोमवार ही निकला ‘लवयापा’ का दम, चौथे दिन ही लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई



1 of 5

‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई पहली फिल्म ‘लवयापा’ शुरुआती दिनों में ही बेदम साबित हो गई है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं, अब फिल्म की हालत और खस्ता हो गई है, क्योंकि आज इसकी कमाई लाखों में ही सिमट गई।




Trending Videos

Loveyapa Collection Day 4 junaid khan khushi kapoor Ashutosh Rana  Advait Chandan Sathyaraj film earnings

2 of 5

‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

आज की कमाई

‘लवयापा’ का आज सिनेमाघरों में चौथा दिन था। वीकएंड पर भी फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। वहीं, आज सोमवार को तो इसकी हालत और खराब हो गई। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन ‘लवयापा’ ने महज 60 लाख रुपये की कमाई की। एक हफ्ते के भीतर ही फिल्म सिनेमघरों से उतरने की तैयारी कर ली है।


Loveyapa Collection Day 4 junaid khan khushi kapoor Ashutosh Rana  Advait Chandan Sathyaraj film earnings

3 of 5

‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म की कुल कमाई

वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब इसका कुल कलेक्शन 5.15 करोड़ रुपये हो चुका है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म आज ही फ्लॉप साबित हो गई है। अब तक यह 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो इसे ऐसे समझिए-

पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये
दूसरे दिन 1.65 करोड़ रुपये
तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये
चौथे दिन 60 लाख रुपये
कुल कमाई 5.15 करोड़ रुपये


Loveyapa Collection Day 4 junaid khan khushi kapoor Ashutosh Rana  Advait Chandan Sathyaraj film earnings

4 of 5

‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

‘बैडएस रवि कुमार’ से मुकाबला

इस फिल्म का निर्देशन ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ बना चुके निर्देशक अद्वैत चंदन ने किया है, बावजूद इसके यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ से हुआ, जिसके सामने ‘जुनैद-खुशी की फिल्म फीकी पड़ गई। हिमेश रेशमिया की फिल्म अब तक 6.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है।


Loveyapa Collection Day 4 junaid khan khushi kapoor Ashutosh Rana  Advait Chandan Sathyaraj film earnings

5 of 5

‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म के कलाकार

‘लवायापा’ के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। जुनैद खान ने इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ में काम किया था। वहीं, खुशी कपूर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *