Site icon bollywoodclick.com

Loveyapa Collection Day 5: ‘लवयापा’ को नहीं मिल रहा दर्शकों का प्यार, जानिए पांचवें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई

Loveyapa Collection Day 5: ‘लवयापा’ को नहीं मिल रहा दर्शकों का प्यार, जानिए पांचवें दिन फिल्म ने की कितनी कमाई


1 of 5

फिल्म ‘लवयापा’ में खुशी कपूर के साथ जुनैद खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

बॉलीवुड में अपने करियर की पारी खुशी कपूर और जुनैद खान ने रोमांटिक फिल्म ‘लवयापा’ से की। वैलेंटाइन वीक पर रिलीज हुई इस फिल्म को टारगेट ऑडियंस तक का प्यार नहीं मिल रहा है। जानिए, इस फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की? पांचवें दिन ‘लवयापा’ बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन करने में कामयाब रही? 




Trending Videos

2 of 5

‘लवयापा’ फिल्म
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

पांचवें दिन का कलेक्शन 

फिल्म ‘लवयापा’ के पांचवें दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो इसने कुल 36 लाख रुपए ही बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं। पांचवें दिन का कलेक्शन तो चौथे दिन के कलेक्शन से भी कम है, फिल्म ‘लवयापा’ ने चौथे दिन 60 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा ही लिए थे।


3 of 5

फिल्म ‘लवयापा’ में जुनैद और खुशी
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब

फिल्म ‘लवयापा’ की कुल कमाई 

अब तक फिल्म ‘लवयापा’ का कुल कलेक्शन भी सिर्फ 5.46 करोड़ रुपये ही है। जबकि इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है। ऐसे में यह फिल्म अपना बजट वसूलने में भी नाकाम नजर आ रही है। पांचवें दिन आकर भी इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये तक का नंबर भी पार नहीं किया है। 

पहला दिन

 1.15 करोड़ रुपये
दूसरा दिन  

  1.65 करोड़ रुपये

तीसरा दिन 

1.75 करोड़ रुपये 

चौथा दिन 

  60 लाख रुपये

पांचवां दिन   

  36 लाख रुपए 


4 of 5

फिल्म ‘लवयापा’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म में नजर आए ये कलाकार 

फिल्म ‘लवायापा’ में खुशी कपूर और जुनैद खान के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। यह जुनैद और खुशी की पहली थिएटर रिलीज फिल्म है। इससे पहले दोनों ओटीटी के जरिए अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुके हैं। जुनैद खान ‘महाराज’ फिल्म में नजर आए थे, वहीं खुशी कपूर ‘द आर्चीज’ का हिस्सा थीं।


5 of 5

फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’
– फोटो : एक्स

हिमेश रेशमिया की फिल्म से भी पीछे रह गई 

खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ की तुलना अगर फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ से की जाए तो हिमेश की फिल्म आगे निकल जाती है। हिमेश की फिल्म भी ‘लवयापा’ के साथ ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 7.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 


Exit mobile version